चर्चित IPS ने दिया इस्तीफा: चर्चाओं में रहने वाले आइपीएस अधिकारी इस्तीफा देकर अब राजनीति में आजमाएंगे हाथ... यहां से लड़ेंगे चुनाव.....

Famous IPS Officer resigns Jammu Kashmir Basant Rath Resigns News: पूर्व आईजीपी ट्रैफिक बसंत रथ ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. इसमें उन्होंने बताया कि वह जल्द चुनावी राजनीति में शामिल हो सकते हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'मैं चुनावी राजनीति में शामिल होना चाहता हूं और इसको लेकर मैं भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत होना चाहता हूं.'

चर्चित IPS ने दिया इस्तीफा: चर्चाओं में रहने वाले आइपीएस अधिकारी इस्तीफा देकर अब राजनीति में आजमाएंगे हाथ... यहां से लड़ेंगे चुनाव.....
चर्चित IPS ने दिया इस्तीफा: चर्चाओं में रहने वाले आइपीएस अधिकारी इस्तीफा देकर अब राजनीति में आजमाएंगे हाथ... यहां से लड़ेंगे चुनाव.....

Famous IPS Officer resigns

 

Jammu Kashmir Basant Rath Resigns News: पूर्व आईजीपी ट्रैफिक बसंत रथ ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. इसमें उन्होंने बताया कि वह जल्द चुनावी राजनीति में शामिल हो सकते हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'मैं चुनावी राजनीति में शामिल होना चाहता हूं और इसको लेकर मैं भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत होना चाहता हूं.'

 

उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की काफी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'अगर मैं कभी किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता हूं, तो वह भाजपा होगी. अगर मैं कभी चुनाव लड़ूंगा, तो वह क्षेत्र कश्मीर होगा. अगर मैं कभी राजनीति में शामिल होता हूं, तो ऐसा 6 मार्च, 2024 से पहले होगा.' हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले आइपीएस अधिकारी बसंत रथ ने अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर अब राजनीति में भाग्य आजमाने का फैसला लिया है. 

 

 

बसंत रथ का इंटरनेट मीडिया पर इस्तीफा देने संबंधी उनका आवेदन पत्र वायरल हो रहा है. बसंत रथ जम्मू-कश्मीर पुलिस में पुलिस महानिरीक्षक के पद तैनात रहे. वह 2000 कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारी और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र हैं. वर्ष 2002 में बसंत रथ पहली बार पुंछ जिला के मंडी में तैनात हुए थे. उन्हें बुक बाबा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने वह अब तक कई जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए किताबें भी उपलब्ध करवा चुके हैं.