बोरवेल में गिरी 2 साल की मासूम:100 फीट गहराई में फंसी....युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान शुरू...गड्ढा खोदकर सुरंग के जरिए निकालेंगे… CM ने लिया संज्ञान... सामने आई ये तस्वीरें और विडियो... देखें....
2-year-old boy fell in borewell: Trapped in 100 feet depth.... Rescue operation started on war footing Rajasthan News: दौसा जिले के बांदीकुई में सुबह 11 बजे दो साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। मासूम करीब 100 फीट की गहराई में फंसी है।




2-year-old boy fell in borewell: Trapped in 100 feet depth Rescue operation started on war footing
Rajasthan News: दौसा जिले के बांदीकुई में सुबह 11 बजे दो साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। मासूम करीब 100 फीट की गहराई में फंसी है। हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
बचाव कार्य में जुटी टीम ने बच्ची को पानी देने के लिए रस्सी से बांध कर एक बोतल उस तक पहुंचाई है। मासूम आसानी से पानी पी सके इसके लिए बोतल बोतल पर निप्पल भी लगी हुई है। उसने बोतल को हाथ में ले लिया था, कैमरे में वह हाथ में बोतल लिए हुए दिख रही है। इसी तरह उसे दूध और खाने की अन्य चीजें दी जा रही हैं।
40 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया
मासूम बच्ची को बचाने के लिए जंग जारी है। बोरवेल से कुछ दूरी पर 100 फीट गहरा गड्ढा खोदा जाएगा है। अब तक 40 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया गया है। 100 तक खुलाई करने के बाद एक सुरंग बनाई जाएगी। जिसके जरिए बच्ची तक पहुंचकर उसके बाहर निकाला जाएगा
बंद करने के लिए खोला गया था बोरवेल
अंकिता जिस बोरवेल में गिरी है उसे दो साल पहले खोदा गया था, लेकिन पानी नहीं निकले के कारण ढक्कन लगाकर उसे बंद कर दिया। आज सुबह बोरवेल में मिट्टी भरने के लिए उसका ढक्कन खोला था। हादसे से पहले करीब 100 फीट तक मिट्टी भर दी गई थी। इसके बाद मासूम अंकिता खेलते-खेलते उसमें गिर गई।
कैमरा पकड़ने की कोशिश की
एसडीआरएफ सहित प्रशासन की अन्य टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन अभियान में जुटी हुई हैं। सीसीटीवी कैमरे के जरिए बच्ची पर नजर रखी जा रही है। बच्ची को देखने के लिए बोरवेल में कैमरा डाला गया तो उसने उसे पकड़ने की भी कोशिश की। वह लगातार मूवमेंट कर रही है।