7th Pay Commission: कर्मचारियों पर मेहरबान हुई सरकार, 2 दिन बाद इतने हजार बढ़ जाएगी सैलरी, जानिए डिटेल…
7th Pay Commission Government-was kind to the employees नई दिल्लीः आपके घर-परिवार में कोई व्यक्ति केंद्रीय कर्मचारी की नौकरी करता है तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत कीमती साबित होने जा रही है




7th Pay Commission Government-was kind to the employees
नई दिल्लीः आपके घर-परिवार में कोई व्यक्ति केंद्रीय कर्मचारी की नौकरी करता है तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत कीमती साबित होने जा रही है, जिस लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है। सरकार अब जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते(डीए) में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिससे करीब सवा करोड़ लोगों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।(7th Pay Commission Government-was kind to the employees)
इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो बढ़कर 34 से सीधा 38 प्रतिशत हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि सैलरी में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की तारीख का ऐलान आधिकारिक तौर पर तो नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया की रिपोर्ट्स में एक जुलाई का दावा किया जा रहा है।(7th Pay Commission Government-was kind to the employees)
जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
दरअसल, डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करती है। एआईसीपीआई सूचकांक में मार्च और अप्रैल 2022 में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे 5% महंगाई भत्ता बढने पर कोई संदेह नहीं है। कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 प्रतिशत होगा।(7th Pay Commission Government-was kind to the employees)
क्या कहता है एआईसीपीआई सूचकांक
इस साल जनवरी और फरवरी महीने के लिए एआईसीपीआई सूचकांक में कमी जरूर देखने को मिली थी। इसके बाद एआईसीपीआई के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। जनवरी में 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में एक अंक बढ़कर 126 पर आ गया। अब अप्रैल का भी आंकड़ा सामने आ गया है। अप्रैल के आए आंकड़ों के अनुसार एआईसीपीआई सूचकांक 127.7 पर आ गया है. इसमें 1.35 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इससे सैलरी में मोटी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिसे लेकर कर्मचारियों में खुशी देखने को मिल रही है।(7th Pay Commission Government-was kind to the employees
सैलरी का कैलकुलेशन ऐसे करें
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
(7th Pay Commission Government-was kind to the employees)