IAS Athar Aamir Engagement PHOTOS: IAS टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर करने जा रहे दूसरी शादी... डॉक्टर लड़की से की सगाई… पहनी ऐसी ड्रेस... नहीं हटेंगी नजरें... देखें तस्वीरें......
Tina Dabi's ex-husband IAS officer Athar Amir Khan gets engaged डेस्क। टीना डाबी (Tina Dabi) के पूर्व पति और IAS अफसर अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. डॉ. मेहरीन काजी (Mehreen Qazi) से शादी करने वाले है. उन्होंने अपनी सगाई की कुछ खूबसूरत फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं. शादी की जानकारी आईएएस अतहर आमिर और मंगेतर ने सगाई की फोटो शेयर करके दी.




Tina Dabi's ex-husband IAS officer Athar Amir Khan gets engaged
डेस्क। टीना डाबी (Tina Dabi) के पूर्व पति और IAS अफसर अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. डॉ. मेहरीन काजी (Mehreen Qazi) से शादी करने वाले है. उन्होंने अपनी सगाई की कुछ खूबसूरत फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं. शादी की जानकारी आईएएस अतहर आमिर और मंगेतर ने सगाई की फोटो शेयर करके दी.
अतहर आमिर की शादी जिससे होने जा रही है उनका नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है. सोशल मीडिया पर सगाई की जानकारी देने के बाद से दोनों को काफी बधाइयां मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है इसलिए दोनों के फैंस कपल की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो सामने आ गई हैं. दोनों की मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटोज सामने आई हैं. डॉक्टर महरीन सोशल मीडिया पर अपने बेहद स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं.
वे असल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं. मेहंदी सेरेमनी में डॉ. महरीन ने क्रीम रंग का लहंगा पहना था, जिस पर फ्लोरल प्रिंट थे. लहंगे के साथ उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ था, जिस पर बेहद प्यारी डिजाइन बनी हुई हैं. उनका लुक काफी अच्छा लग रहा था. डॉक्टर महरीन श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं. इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं. वह एक मेडिको होने के अलावा फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं.
महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. डॉक्टर महरीन खुद को 'ड्रीमर' यानी सपने देखने वाली और 'अचीवर' मतलब हासिल करने वाली बताती हैं. मेहरीन मेडिसिन में एमडी हैं और कथित तौर पर वह काफी समय से अतहर को डेट कर रही हैं. डॉ. मेहरीन ने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत यूके और जर्मनी से पढ़ाई की है.
माना जा रहा है कि सगाई के बाद यह जोड़ा इस साल अक्टूबर में शादी कर सकता है. सगाई की पुष्टि खान ने देर रात अपनी फेसबुक वॉल पर की. वहीं, उनकी मंगेतर डॉक्टर मेहरीन काजी ने भी अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर जाहिर किया. आईएएस अतहर आमिर की पहली पत्नी टीना डाबी ने भी तलाक के बाद IAS प्रदीप गवांडे से शादी रचा ली. प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं. टीना और प्रदीप दोनों ही राजस्थान कैडर में पदस्थ हैं.
एक वक्त था जब UPSC टॉपर अतहर आमिर और टीना डाबी एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. 2018 में अतहर आमिर ने जानी मानी IAS अफसर टीना डाबी से शादी की थी. इसके कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं. फिर कुछ दिन बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया था. साल 2020 के नवंबर में आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी थी. साल 2021 में टीना डाबी और अतहर खान ने तलाक लेकर अपनी-अपनी राहें जुदा कर लीं. टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान में आईएएस हैं.