महापौर ने की मगरमच्छ से शादी VIDEO: मगरमच्छ बनी दुल्हन... मगरमच्छ को पहनाई गई ड्रेस... रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे ने किस भी किया... अनोखी शादी में हजारों लोग हुए शामिल... देखें तस्वीरें और वीडियो.....

Man Married With Crocodile, Trending News Photo Video, Mayor Marry to Alligator Mexico Mayor Marry to Alligator: एक अजीबो-गरीब शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मेयर ने मगरमच्छ को अपना जीवन साथी बनाया है. उन्होंने शादी के बाद दुल्हन यानी मगरमच्छ को किस भी किया. रस्म में मगरमच्छ को शादी की सफेद पोशाक समेत अन्य रंगीन कपड़े पहनाए गए. मेक्सिको के ओक्साका शहर का मामला है. सैन पेड्रो हुआमेलुला गांव के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने 7 साल के मगरमच्छ से शादी की.

महापौर ने की मगरमच्छ से शादी VIDEO: मगरमच्छ बनी दुल्हन... मगरमच्छ को पहनाई गई ड्रेस... रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे ने किस भी किया... अनोखी शादी में हजारों लोग हुए शामिल... देखें तस्वीरें और वीडियो.....
महापौर ने की मगरमच्छ से शादी VIDEO: मगरमच्छ बनी दुल्हन... मगरमच्छ को पहनाई गई ड्रेस... रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे ने किस भी किया... अनोखी शादी में हजारों लोग हुए शामिल... देखें तस्वीरें और वीडियो.....

Man Married With Crocodile, Trending News Photo Video, Mayor Marry to Alligator

 

Mexico Mayor Marry to Alligator: एक अजीबो-गरीब शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मेयर ने मगरमच्छ को अपना जीवन साथी बनाया है. उन्होंने शादी के बाद दुल्हन यानी मगरमच्छ को किस भी किया. रस्म में मगरमच्छ को शादी की सफेद पोशाक समेत अन्य रंगीन कपड़े पहनाए गए. मेक्सिको के ओक्साका शहर का मामला है. सैन पेड्रो हुआमेलुला गांव के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने 7 साल के मगरमच्छ से शादी की.

 

 

मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर क्टर ह्यूगो ने पूरे रीति रिवाजों के साथ एक मगरमच्छ को अपनी दुल्हन बनाया है. अब उनकी इस शादी की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर की इस अनोखी शादी में हजारों लोग शामिल हुए. इस शादी में सभी रीति रिवाजों का पालन किया गया. मेयर की शादी में परिजनों ने सभी रीति रिवाजों को निभाया. अब आपको इस अनोखी शादी के बारे में जानकर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है. 

 

 

इस अनोखी शादी के पीछे एक खास वजह है. मैक्सिको में इस तरह की शादी करने की बहुत पुरानी परंपरा है. देश में ऐसी शादी का आयोजन इंसान के रिश्तों को पर्यावरण और जानवरों से मजबूत करने के लिए किया जाता है. इस तरह की शादी होना यहां पर आम बात है. लोग मानते हैं कि ऐसा करने से भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देंगे. लोग अच्छी बारिश और ज्यादा मछली पाने के लिए इस तरह की शादी का आयोजन करते हैं.

 

 

इसी वजह से सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर क्टर ह्यूगो ने भी ऐसी शादी की है. मैक्सिको में मगरमच्छ से शादी करने की पुरानी परंपरा है. लोगों का कहना है कि साल 1789 से ही यह परंपरा चली आ रही है. इस परंपरा को निभाने के लिए रस्मों का खास ध्यान रखा जाता है. शादी से पहले लोग मगरमच्छ का नाम रखते हैं और फिर शादी की तारीख रखी जाती है. शादी में रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाया जाता है.