BIG BREAKING- पूर्व PM को मारी गोली: पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला... भाषण देने के दौरान मारी गई कई गोली... मचा हड़कंप... देखें हमले का LIVE वीडियो....

Former Prime Minister attacked  Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत हो गई है. उन्हें पश्चिमी जापान के नारा शहर में भाषण देने के दौरान एक हमलावर ने गोली मारी थी. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को मौके से पकड़ लिया गया है. गोली लगने के बाद उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी. गोली चलने के बाद शिंजो बेहोश होकर गिर गए थे. उन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल ले जाया गया था.

BIG BREAKING- पूर्व PM को मारी गोली: पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला... भाषण देने के दौरान मारी गई कई गोली... मचा हड़कंप... देखें हमले का LIVE वीडियो....
BIG BREAKING- पूर्व PM को मारी गोली: पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला... भाषण देने के दौरान मारी गई कई गोली... मचा हड़कंप... देखें हमले का LIVE वीडियो....

Former Prime Minister attacked 

 

Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमला हुआ. उन्हें पश्चिमी जापान के नारा शहर में भाषण देने के दौरान एक हमलावर ने गोली मारी थी. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को मौके से पकड़ लिया गया है. गोली लगने के बाद उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही. गोली चलने के बाद शिंजो बेहोश होकर गिर गए थे. उन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल ले जाया गया था. (Former Japanese Prime Minister Shinzo Abe attacked)

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को एक हमलावर ने सीने में गोली मार दी. जापान के नारा शहर में शिंजो पर ये जानलेवा हमला हुआ, जहां वो एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर शुक्रवार सुबह नारा शहर में हमला किया गया. उन पर फायरिंग उस वक्त की गई, जब वे एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वे अचानक गिर पड़े. उन्हें सीने पर दो गोली मारी गईं. पुलिस ने मौके से 42 साल के हमलावर को गिरफ्तार किया है. (Former Japanese prime minister Shinzo Abe is feared dead after apparently being shot at a campaign event, man has been arrested for attempted murder and a gun confiscated)

 

उसके पास से गन बरामद हुई है. पुलिस आरोपी से सवाल-जवाब कर रह रही है. गोली किसने और क्यों मारी, यह भी साफ नहीं हो सका है. गोली लगने के बाद शिंजो को दिल का दौरा भी पड़ा. मौके पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी और आबे के शरीर से खून बहता दिखा. जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. शिंजे इसके लिए वहां कैंपेनिंग कर रहे थे. 67 साल के ​​​​​​शिंजो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) से जुड़े थे. आबे 2006 से 07 के दौरान प्रधानमंत्री रहे. इसके बाद, 2012 से 2020 तक लगातार 2803 दिनों (8 साल) तक प्रधानमंत्री रहे.