यूरोपीय संसद में यूक्रेन के राष्ट्रपति का भावुक भाषण सभी ने खड़े होकर बजाई तालिया कहा साबित करो की आप हमारे साथ हो पढ़े पूरी खबर

यूरोपीय संसद में यूक्रेन के राष्ट्रपति का भावुक भाषण सभी ने खड़े होकर बजाई तालिया कहा साबित करो की आप हमारे साथ हो पढ़े पूरी खबर

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद की हमारे सभी शहर अब ब्लॉक हैं। कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, क्योंकि हम यूक्रेनियन हैं।

उन्होंने मंगलवार को कहा कि यदि यूरोपीय संघ रूस के आक्रमणों का विरोध करता है तो वह साबित करे कि वह यूक्रेन के साथ है। जेलेंस्की ने कहा कि तुम्हारे बिना यूक्रेन अकेला होने जा रहा है। हमने अपनी ताकत साबित की है। हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे आप हैं। इसलिए साबित करें कि आप हमारे साथ हैं, साबित करें कि आप हमें अकेला नहीं पड़ने देंगे।

यूक्रेन में भयानक तबाही मचाने के मूड में रूस, सैटेलाइट इमेज में कैद विशाल सेना

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए अपने भाषण में यूरोपीय संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम यूरोपीय यूनियन का सदस्य बनना चाहते हैं और यूरोप के समान सदस्य बनने के लिए लड़ रहे हैं। आपको यह साबित करना होगा कि आप हमारे साथ हैं। आप हमें जाने नहीं देंगे। साबित करें कि आप वास्तव में यूरोपीय हैं और फिर जीवन मृत्यु पर जीत हासिल करेगा और प्रकाश अंधेरे पर जीत हासिल करेगा। उनके इस भाषण का यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान यूरोपीय संघ के कई सांसदों ने यूक्रेन के झंडे वाली #standwithUkraine टी-शर्ट पहन रखी थी। इसके अलावा कई अन्य नीले और पीले स्कार्फ या रिबन पहने जेलेंस्की का समर्थन करते नजर आए।

जेलेंस्की ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप रूस को दुष्ट देश का तमगा देंगे और सभी 27 देश उस पर और कड़े प्रतिबंध लगाएंगे। बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति सहित कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।