CM भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है और कहा कि 3 चरण में अमित शाह ने योगी को निपटाने का काम किया अब योगी जाएगा मठ।

CM भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है और कहा कि 3 चरण में अमित शाह ने योगी को निपटाने का काम किया अब योगी जाएगा मठ।

NBL, 02/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. रायपुर: Amit Shah did defeating CM भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। पाटन और राजिम रवाना होने से पहले रायपुर में सीएम ने मीडिया से बात करते हुए यूपी चुनाव को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि 3 चरण में अमित शाह ने योगी को निपटाने का काम किया, अब बाकी चरणों में मोदी, योगी को निपटाएंगे। पढ़े विस्तार से...। 

Amit Shah did defeating बीजेपी का जाना और योगी का मठ में बैठना तय है। साथ ही योगी आदित्यनाथ के भगवा वाले बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि भगवा सर्वोच्च त्याग का पर्याय है। बजरंगी तो वसूली के लिए भगवा धारण कर घूमते हैं।

वहीं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कम खर्चे में होने वाले प्रहलाद जोशी के बयान को लेकर सीएम ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई अन्य देशों में कम खर्चे में होती है तो यहां भी व्यवस्था होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज की संख्या केंद्र सरकार को बढ़ाना चाहिए।

उधर LPG के दामों को लेकर भी सीएम ने बीजेपी को घेरा और कहा कि चुनाव की वजह से दाम नहीं बढ़ रहे। जैसे ही चुनाव खत्म होंगे LPG, पेट्रोल- डीजल समेत हर चीज के दाम तेजी से बढ़ेंगे।

सीएम भूपेश बघेल की इस बयान की नतिजा 10 March को ही देखने को मिलेगी यूपी  2022 चुनाव की मतगनना से कौन किसको निपटाया और कौन कितना किस पर भारी।