High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर के मरीज न करें लापरवाही, आंखों को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान...जानें कारण, लक्षण व बचाव के उपाय...

High Blood Pressure: Patients of high blood pressure should not be careless, these major damages can happen to the eyes... know the reasons, symptoms and preventive measures... High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर के मरीज न करें लापरवाही, आंखों को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान...जानें कारण, लक्षण व बचाव के उपाय...

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर के मरीज न करें लापरवाही, आंखों को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान...जानें कारण, लक्षण व बचाव के उपाय...
High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर के मरीज न करें लापरवाही, आंखों को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान...जानें कारण, लक्षण व बचाव के उपाय...

High Blood Pressure :

ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण रेटिना की ब्लड वैसल्स डैमेज हो सकती हैं. बता दें बीपी बढ़ने के कारण आंख में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि बीपी बड़ने से आंखों में क्या-क्या दिक्कत हो सकती है? (High Blood Pressure)

हाई ब्लड प्रेशर होने पर आंखों को होते हैं ये नुकसान

आंखों की रौशनी कम होना 

हाइपरटेंशन के कारण आंखों की रौशनी कम हो जाती है. बीपी बढ़ने के कारण दिमाग के अंदर प्रेशर बढ़ जाता है. जिससे नसों पर दबाव पड़ना शुरू हो जाता है. ये प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि आंख के पर्दे पर किसी तरह की कोई आकृति नहीं बन पाती और मरीज को कुछ भी नजर नहीं आता. जिन मरीजों का बीपी  ज्यादा रहता है उन्हें अपनी आंखों की जांच कराते रहना चाहिए. (High Blood Pressure)

हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी 

हाइपरटेंशन रेटिनोपैथी की समस्या उन मरीजों को होती हैं जिन्हें लंबे समय से हाइपरटेंशन की समस्या है. इस बीमारी में रक्त की धमनियां डैमेज हो जाती हैं जिसके कारण रेटिना में सूजन आ जाती है और आंख में खून की शिराएं बढ़ जाती हैं जिससे आंख की रौशनी पर इसका बुरा असर पड़ता है.(High Blood Pressure)

आंख में ब्लड स्पॉट 

आंख में ब्लड स्पॉट होने का कारण भी हाई बीपी की समस्या हो सकती है. ये समस्या बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती है. इसे सब्सकंडक्टिवल हैमरेज के नान से भी जाना जाता है ये बीमारी हाई बीपी का संकेत भी हो सकता है. (High Blood Pressure)