Chhavi Mittal Trolls: अभिनेत्री छवि मित्तल 'कैंसर' की वजह से हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब, सबकी बोलती हुई बंद...

Chhavi Mittal Trolls: Actress Chhavi Mittal got trolled due to 'cancer', the actress gave such a befitting reply, everyone stopped talking... Chhavi Mittal Trolls: अभिनेत्री छवि मित्तल 'कैंसर' की वजह से हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब, सबकी बोलती हुई बंद...

Chhavi Mittal Trolls: अभिनेत्री छवि मित्तल 'कैंसर' की वजह से हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब, सबकी बोलती हुई बंद...
Chhavi Mittal Trolls: अभिनेत्री छवि मित्तल 'कैंसर' की वजह से हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा करारा जवाब, सबकी बोलती हुई बंद...

Chhavi Mittal Trolls :

 

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल कैंसर को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उन्हे ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हुआ था और वह इस बीमारी से जंग जीत रही हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को प्रेरित भी कर रही हैं, लेकिन कुछ लोग इस पर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया है. (Chhavi Mittal Trolls)

छवि मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक यूजर के कॉमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, साथ ही लंबा नोट लिखकर उसे जबरदस्त जवाब दिया है. छवि ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “यह कमेंट कल मेरी पोस्ट पर की गई थी, जहां मैंने इस बारे में बात की थी कि मैंने कैंसर की खबरों को कैसे टाला. सुप्रिया, मैंने कैंसर नहीं चुना, उसने मुझे चुना. एक कैंसर सर्वाइवर जिस भावनात्मक आघात से गुजरता है उसे शब्दों या इशारों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. उनके सबसे करीबी भी इसकी थाह नहीं लगा सकते. आप सोच भी नहीं सकती कि सार्वजनिक मंच पर इसके बारे में बोलने के लिए मैंने कितना साहस बटोरा है.” (Chhavi Mittal Trolls)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

छवि ने आगे कहा, “हालांकि, आपने एक कैंसर फाइटर को ट्रोल करने का जो साहस दिखाया है वह भी काबिले तारीफ है. जैसे आप ऐसा करने के पीछे मेरे विचारों की कल्पना नहीं कर सकती...