CG- 3 लोगों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई... 3 बाराती की मौत... 5 घायल... तीन की हालत नाजुक... कार के उड़े परखच्चे.....
Chhattisgarh Road Accident News, Three people died, five injured, Speeding car collided with railing डेस्क। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. रेलिंग से तेज रफ्तार कार टकरा गई. सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पांच घायलों का अस्पताल में इलाज जारी हैं. बारात जाने के लिए निकली कार हादसे का शिकार हुई. हादसा छत्तीसगढ़ के रायगढ़-बिलासपुर हाइवे में हुआ. तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. नव निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 रायगढ़-बिलासपुर में बरगढ़ बोराई नाला पुल के रेलिंग से टकरा जाने से तीन कार सवारों की मौत हो गई.




Chhattisgarh Road Accident News, Three people died, five injured, Speeding car collided with railing
डेस्क। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. रेलिंग से तेज रफ्तार कार टकरा गई. सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पांच घायलों का अस्पताल में इलाज जारी हैं. बारात जाने के लिए निकली कार हादसे का शिकार हुई. हादसा छत्तीसगढ़ के रायगढ़-बिलासपुर हाइवे में हुआ. तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. नव निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 रायगढ़-बिलासपुर में बरगढ़ बोराई नाला पुल के रेलिंग से टकरा जाने से तीन कार सवारों की मौत हो गई.
पांच सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सक्ती स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतरर्गत बेलाकछार निवासी ओमप्रकाश साहू अपनी कार में पीयूष साहू, आयुष साहू, ओमप्रकाश चौहान, फुलेदास महंत, अरुण यादव, किस्मत यादव और विशाल महंत के साथ रायगढ़ जिले के ग्राम उलदा बरात में शामिल होने जा रहे थे. देर शाम तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से टकरा गई.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी सवार नशे में धुत थे और कार काफी तेज रफ्तार से चल रही थी. दुर्घटना में बालको थाना क्षेत्र के बेलाकछार निवासी फूलेदास महंत (23) की मौके पर मौत हो गई. उपचार के दौरान बेलाकछार बालको निवासी अरुण कुमार रामकुमार यादव (18) और एक अन्य युवक ने दम तोड़ दिया. तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पर पुलिस, हाईवे पेट्रोलिंग और एंबुलेन्स मौके पर पहुंची. घायलों की स्थिति को देखते हुए आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सक्ती अस्पताल पहुंचाया गया.