Love Sex Aur Dhokha 2 : ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ का पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी एकता कपूर की फिल्म, रिलीज डेट का भी किया गया ऐलान...

Love Sex Aur Dhokha 2: Poster of 'Love, Sex Aur Dhokha 2' surfaced, know when Ekta Kapoor's film will be released, release date also announced... Love Sex Aur Dhokha 2 : ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ का पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी एकता कपूर की फिल्म, रिलीज डेट का भी किया गया ऐलान...

Love Sex Aur Dhokha 2 : ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ का पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी एकता कपूर की फिल्म, रिलीज डेट का भी किया गया ऐलान...
Love Sex Aur Dhokha 2 : ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ का पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी एकता कपूर की फिल्म, रिलीज डेट का भी किया गया ऐलान...

 Love Sex Aur Dhokha 2 :

 

नया भारत डेस्क : एकता कपूर के अपकमिंग कल्ट क्लासिक 'लव सेक्स और धोखा 2' की घोषणा के बाद से ही इस फिल्म को लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट बनी हुई हैं. एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म Love Sex Aur Dhokha 2 की रिलीज डेट बताई है. एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म Love Sex Aur Dhokha 2 का पोस्टर शेयर किया है, इसके साथ ही इस पर डेट भी लिखी है जिसके अनुसार यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होगी. (Love Sex Aur Dhokha 2)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

फिल्म में बहुत सारा मिक्सचर आपके मनोरंजन के लिए दिखाया जाएगा. इस फिल्म के पहले पार्ट की बात करे तो इसे भी लोगों में बेहद पसंद किया. लगभग 2 करोड़ में बनने वाली यह फिल्म ने 8 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस में छाई थी अब ऐसी ही उम्मीद दूसरे पेट से भी लोगों को है. हालांकि इस दिन ही अक्षय कुमार की एक नई फिल्म भी रिलीज हो रही है, जिसके कारण दोनो में तगड़ा कंपटीशन हो सकता है. (Love Sex Aur Dhokha 2)

कौन होगा लीड एक्टर

एकता कपूर ने पोस्टर में रिलीजिग डेट के अलावा कोई भी दूसरी बातों का जिक्र नही किया है. एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा लीड रोल में थे. नुसरत ने इस फिल्म में जबरदस्त रोल लिया था उसकी एक्टिंग और खूबसूरती का काफी जादू चला था, अब देखना यह है की दूसरे पार्ट में भी यही लोग नजर आते हैं कि नहीं. (Love Sex Aur Dhokha 2)