BIG NEWS दुनिया के लिए नया खतरा: कोविड-19 और इंफ्लूएंजा ने मिलकर बनाया फ्लोरोना…..इस देश मिला इस डबल इंफेक्शन का पहला केस…मचा हड़कम्प…वैज्ञानिक ने कहा- आने वाले महीनों में होगा खतरनाक…..जानें ये कितना खतरनाक…..

BIG NEWS दुनिया के लिए नया खतरा: कोविड-19 और इंफ्लूएंजा ने मिलकर बनाया फ्लोरोना…..इस देश मिला इस डबल इंफेक्शन का पहला केस…मचा हड़कम्प…वैज्ञानिक ने कहा- आने वाले महीनों में होगा खतरनाक…..जानें ये कितना खतरनाक…..

........

डेस्क :कोरोना वायरस के लगातार म्यूटेशन के कारण बने डेल्टा और ओमिक्रॉन जैसे नए वैरिएंट के बीच एक नया खतरा सामने आया है। कोरोना वायरस और इंफ्लूएंजा वायरस मिलकर डबल इंफेक्शन का कारण बन रहे हैं। इस बीमारी को 'फ्लोरोना' नाम दिया गया है। इजराइल में फ्लोरोना का पहला मामला सामने आया है। अरब न्यूज ने इसकी जानकारी दी है।

 

इजराइल में बुजुर्गों और लो इम्यूनिटी वालों को दूसरी सुपर बूस्टर डोज देना शुरू


इजराइल के नेशनल हेल्थ डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज यानी दूसरी सुपर बूस्टर डोज देने की शुरुआत कर दी है। फिलहाल चौथी डोज बुजुर्गों और लो इम्यूनिटी वाले उन्हीं लोगों को दी जा रही है, जिनका इम्यून सिस्टम किसी न किसी बीमारी के कारण कमजोर है और उनके महामारी की चपेट में आने की संभावना है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने बताया, ‘आज मैंने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए चौथी वैक्सीन को मंजूरी दी है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा उन अध्ययनों के आलोक में किया है जो देश की कमजोर इम्यूनिटी वाली आबादी के लिए चौथी वैक्सीन सहित अन्य वैक्सीन के लाभ को दिखाते हैं. ओमिक्रॉन के इस प्रकोप में सबसे ज्यादा खतरा इन्ही लोगों को है.’ स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को 4,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए, जो सितंबर के बाद से नहीं देखे गए.
 

WHO चीफ टेडरोस एडनोम गेब्रियासिस ने कोरोना महामारी पर दुनिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट की ऐसी सुनामी आएगी कि हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा।

गेब्रियासिस बोले- दुनियाभर का हेल्थ सिस्टम वैसे ही अपनी क्षमताओं से आगे जाकर काम कर रहा है। इसके बाद डेल्टा और ओमिक्रॉन जैसे दोनों खतरे संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड ऊंचाई तक ले जाएंगे। इससे हॉस्पिटलाइजेशन और मौतें बढ़ेंगी।

एक हफ्ते में 11% बढ़े ग्लोबल केस
WHO चीफ ने कहा कि कोरोना के ग्लोबल केस की संख्या में पिछले हफ्ते 11% का उछाल आया है। अमेरिका और फ्रांस में बुधवार को रोजाना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ओमिक्रॉन को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, यह बहुत तेजी से फैलता है और यह डेल्टा के साथ-साथ दुनिया में फैल रहा है।