दिल दहलाने वाली घटना: गर्लफ्रेंड संग क्लब में पार्टी कर रहा था करोड़पति बिजनेसमैन... पीट-पीटकर बिजनेसमैन की हत्या... क्लब के बाउंसरों ने किया अटैक... इतना मारा की हो गई मौत.....
Millionaire businessman murdered, Club bouncers attacked डेस्क। दहलाने वाली घटना सामने आई है। पीट-पीटकर करोड़पति बिजनेसमैन की हत्या कर दी गई। करोड़पति बिजनेसमैन क्लब में गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी कर रहा था। क्लब के बाउंसर ने उन पर अटैक कर दिया। बाउंसर ने बिजनेसमैन को इतना मारा कि उनकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस पर भी पीटने का आरोप लगा है। मामला स्पेन का है। करोड़पति बिजनेसमैन ब्रिटेन के है। बिजनेसमैन दो मासूम बच्चों का पिता है। पुलिस ने बिजनेसमैन को क्लब से बाहर फेंक दिया।




Millionaire businessman murdered, Club bouncers attacked
डेस्क। दहलाने वाली घटना सामने आई है। पीट-पीटकर करोड़पति बिजनेसमैन की हत्या कर दी गई। करोड़पति बिजनेसमैन क्लब में गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी कर रहा था। क्लब के बाउंसर ने उन पर अटैक कर दिया। बाउंसर ने बिजनेसमैन को इतना मारा कि उनकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस पर भी पीटने का आरोप लगा है। मामला स्पेन का है। करोड़पति बिजनेसमैन ब्रिटेन के है। बिजनेसमैन दो मासूम बच्चों का पिता है। पुलिस ने बिजनेसमैन को क्लब से बाहर फेंक दिया।
बिजनेसमैन का नाम टॉबीस व्हाइट सैनसम है। वे 35 साल के थे। वे नॉटिंघम (ब्रिटेन) के रहने वाले थे। उनका बिजनेस दुबई में है। वहीं मजोरका (स्पेन) में उनका हॉलिडे होम है। Magaluf strip क्लब में वो गर्लफ्रेंड के साथ मौजूद थे। वो अपनी टीशर्ट वापस लेने के लिए क्लब के वीआईपी एरिया में गए थे। लेकिन उनसे कहा गया कि उनकी टीशर्ट कहीं और रख दी गई है। इसके बाद वो गर्लफ्रेंड के साथ एक और ड्रिंक लेने के लिए गए।
इसी दौरान उन पर पीछे से हमला हुआ। क्लब के बाउंसरों ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया। ये लोग 12 मिनट तक पीटते रहे। इसके बाद पुलिस इस क्लब में पहुंची। क्लब में उस दौरान मौजूद लोगों ने भी बाउंसरों से गुहार लगाई कि वह वो टॉबीस को न मारें। पुलिस ने उनके भाई को पकड़ा और फ्लोर पर पटक दिया। उनके हाथ में हथकड़ी लगा दी। 8 पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घुटनों के बल बैठाकर मारना शुरू कर दिया।