CG अप-डाउन करने वालों को हिदायत: कलेक्टर ने कहा- झूठ मत बोलिये... तो सब इंजीनियर ने कहा- जी सर अप-डाउन करती हूं... फिर जो हुआ... अनुपस्थित शिक्षक के वेतन काटने और निलंबन के निर्देश.....

Chhattisgarh Collector took meeting of officers, Inspection of Gothan, Dhanwantri Medical Shop, School and Hospital जांजगीर-चाम्पा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बलौदा ब्लॉक में दौरा कर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जनपद पंचायत में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जनपद की सब इंजीनियर से कार्यों की सूची और प्रगति के विषय में सवाल किया तो जानकारी से असंतुष्ट कलेक्टर ने उनसे पूछा कि आप मुख्यालय में रहते हो या नहीं। कलेक्टर के सवाल का जवाब देते हुए सब इंजीनियर ने कहा कि जी मैं बलौदा में रहती हूं। कलेक्टर ने कहा नहीं, आप झूठ बोल रही हो, मुझे जानकारी मिली है कि आप मुख्यालय में नहीं रहते हो। कलेक्टर के इस सवाल के साथ ही सब इंजीनियर ने तुरंत स्वीकार किया कि जी सर मैं बिलासपुर से अप-डाउन करती हूं।

CG अप-डाउन करने वालों को हिदायत: कलेक्टर ने कहा- झूठ मत बोलिये... तो सब इंजीनियर ने कहा- जी सर अप-डाउन करती हूं... फिर जो हुआ... अनुपस्थित शिक्षक के वेतन काटने और निलंबन के निर्देश.....
CG अप-डाउन करने वालों को हिदायत: कलेक्टर ने कहा- झूठ मत बोलिये... तो सब इंजीनियर ने कहा- जी सर अप-डाउन करती हूं... फिर जो हुआ... अनुपस्थित शिक्षक के वेतन काटने और निलंबन के निर्देश.....

Chhattisgarh Collector took meeting of officers, Inspection of Gothan, Dhanwantri Medical Shop, School and Hospital

 

जांजगीर-चाम्पा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बलौदा ब्लॉक में दौरा कर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जनपद पंचायत में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जनपद की सब इंजीनियर से कार्यों की सूची और प्रगति के विषय में सवाल किया तो जानकारी से असंतुष्ट कलेक्टर ने उनसे पूछा कि आप मुख्यालय में रहते हो या नहीं। कलेक्टर के सवाल का जवाब देते हुए सब इंजीनियर ने कहा कि जी मैं बलौदा में रहती हूं। कलेक्टर ने कहा नहीं, आप झूठ बोल रही हो, मुझे जानकारी मिली है कि आप मुख्यालय में नहीं रहते हो। कलेक्टर के इस सवाल के साथ ही सब इंजीनियर ने तुरंत स्वीकार किया कि जी सर मैं बिलासपुर से अप-डाउन करती हूं।

 

सब इंजीनियर के इस स्वीकारोक्ति के पश्चात कलेक्टर ने उनसे कहा कि इतने दूर से अप-डाउन करने में ही आपका महत्वपूर्ण समय निकल जाता होगा। ऐसे में आप विभागीय कार्योें का संपादन कैंसे करते होंगे ? शासन द्वारा सप्ताह में दो दिन का अवकाश दिया जा रहा है। वेतन दिए जा रहे हैं। किसी अधिकारी का समय पर दफ्तर पहुचना ही उसके विभागीय कार्यों की सफलता का आधार बनता है। इस तरह का अप-डाउन नहीं चलेगा। आप यहीं मुख्यालय में रहिये और काम करिये। बिलासपुर से आने-जाने में अपना कीमती समय और ऊर्जा बर्बाद न करिये। आगे शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

 

बलौदा में विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने सभी अधिकारियों को समझाइश दी कि शासन की योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन तथा आम जनता के समस्याओं का निराकरण पहली प्राथमिकता है। यहां के लोग अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पहुचते हैं। जब आप सभी अधिकारी अपने मुख्यालय में रहना और कार्यालयीन समय पर दफ्तर आना सुनिश्चित करेंगे तो किसी को यहां से जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय पर हो।

 

सीमांकन, बटांकन, नामान्तरण, ऋण पुस्तिका और राजस्व संबंधी कार्यों के लिए किसी भी ग्रामीण, आमनागरिकों को परेशान न करें और समय-सीमा के भीतर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पटवारियों को समय पर मुख्यालयों में उपस्थित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, राजीव गाँधी कृषि मजदूर भूमिहीन न्याय योजना, धान के बदले अन्य फसल लेने की जा रही तैयारी, राजीव युवा मितान क्लब के गठन की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को स्कूल, छात्रावासों, आश्रम, आंगनबाड़ी सहित स्वास्थ्य केंद्रों में क्वालिटी और कीमत देखकर क्रय करने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और बीएमओ को निर्देशित किया कि कुपोषण के शिकार बच्चों और गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन जांच कर स्वस्थ बनाने विशेष अभियान चलाए। उन्होंने आंगनबाड़ी में गरम भोजन प्रदान करने तथा पौष्टिक आहार का वितरण ईमानदारीपूर्वक प्रतिदिन करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने गौठानों मे संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और यहां मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसी गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीईओ और बीआरसी को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए। अनुपस्थिति पर शिक्षकों के वेतन काटे और निलंबन संबंधी कार्यवाही की प्रक्रिया करें।

 

कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन न रहे। विद्यालय में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए समय-समय पर परीक्षा लेकर मूल्यांकन करें। उन्होंने जनपद पंचायत अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, किसानों से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बिल्कुल भी न करें। आप सभी मुख्यालय में रहे और समय पर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीएमओं को निर्देशित किया कि क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। वे स्वयं भी निरीक्षण करें और सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करे कि नगर को स्वच्छ रखे। कलेक्टर ने 11 से 17 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर झण्डा फहराने के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। 

 

अनुपस्थित शिक्षक के वेतन काटने और निलंबन के दिए निर्देश

 

कलेक्टर सिन्हा ने बलौदा विकासखण्ड में आज महुदा गौठान का निरीक्षण किया। यहां गौठान समिति के अध्यक्ष और स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करते हुए आजीविका के साधन विकसित करते हुए आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे बढ़ने कहा। उन्होंने गौठान में गायों की उपस्थिति बढ़ाने, गोबर बिक्री बढ़ाने सहित गौठान को सुव्यवस्थित बनाने के संबंध में बाते कहीं। कलेक्टर ने बलौदा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहा कहा कि चिकित्सक सहित सभी स्टॉफ समय पर आए ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। उन्होंने बलौदा में पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों की संख्या को बढ़ाने तथा बच्चों को पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए। 

 

कलेक्टर ने धन्वंतरि मेडिकल दुकान का निरीक्षण किया और सस्ती दर पर मिलने वाली दवाइयों की बिक्री बढ़ाने व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम जावलपुर और महुदा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां विद्यार्थियों से संस्कृत के श्लोक, अंग्रेजी विषय के प्रश्न पूछे। ग्राम महुदा में एक शिक्षक टी आर खैरवार के अनुपस्थित रहने पर प्रभारी प्राचार्य को वेतन काटने और निलंबन की कार्यवाही के निर्देश दिए। 

 

कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य को निर्देशित किया कि वे स्कूल के गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था बनाएं। किसी तरह की लापरवाही किए जाने पर कड़ी कार्यवाही की हिदायत भी कलेक्टर ने दी। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी विद्यालय बलौदा का निरीक्षण कर स्वीकृत कार्यों के संबंध में जानकारी ली और पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कमलेश नंदिनी साहू उपस्थित थी।