बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार में गाँधी जयंती पर शिक्षकों की उपस्थिति में एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार के एनएसएस छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान जहाँ स्कूल परिसर के आसपास साफ सफाई किया गया फिर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर राम धुन के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन गाए गए,प्राचार्य प्रदीप कुमार वैष्णव के द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के विचार से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया उन्हीने कहा कि ये देश के वो महा पुरुष हैँ जिन्होंने अंग्रेजो से लड़ाई तो लड़ी पर बिना किसी औजार के प्रयोग किए बिना,महात्मा गाँधी ने अपनी पूरी लाइफ में अहिंसा की पूजा की और बिना किसी लड़ाई के शांति पूर्ण ढंग से आंदोलन किया करते थे और उन्हीने सभी को हमेशा सत्य की राह पर चलने और हिंसा नहीं करने का उपदेश दिया,इसी कड़ी में एनएसएस छात्रों ने भी बहुत सुंदर तरीके से दोनों महा पुरुषो पर अपना अपना विचार ब्यक्त किए,वही छात्राओं ने चैत्र नवरात्र में ड़ीडेश्वरी मंदिर में आयोजित होने वाले गरबा नृत्य की तैयारी करते नजर आये कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम अधिकार करुणेश कुमार नापित ने किया!