CG - ग्राम बांसकोट में उपखंड स्तरीय ठाकुर जोहारनी धुमधाम के साथ मनाया गया...

CG - ग्राम बांसकोट में उपखंड स्तरीय ठाकुर जोहारनी धुमधाम के साथ मनाया गया...
CG - ग्राम बांसकोट में उपखंड स्तरीय ठाकुर जोहारनी धुमधाम के साथ मनाया गया...

ग्राम बांसकोट में उपखंड स्तरीय ठाकुर जोहारनी धुमधाम के साथ मनाया गया 

फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड   बड़ेराजपुर के आश्रित ग्राम बांसकोट, केरागांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपखण्ड स्तरीय ठाकुर जोहारनी  उपखण्ड हरवेल 19 सितम्बर को बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया  पेन पुरखों को नमन करते हुए इष्ट देव बूढ़ा देव का पूजा अर्चना किया गया एवं लया- लयोर अपनी संस्कृति वेश भूषा में एकता का परिचय देते हुए और इस जोहारनी में आए हुए सियानों का स्वागत रेला पाटा नाचते हुए मंच तक लाए।

सभी पारम्परिक वेशभूषा में थिरकते हुए नजर आए गायता,पटेल,पुजारी,उपखंड अध्यक्ष,सचिव,सरपंच,जनपद सदस्य,ग्राम सभा अध्यक्ष, और सियानों का सम्मान पगड़ी रस्म से किया गया एवम इस कार्यक्रम में आए हुए गुटा मांदरी, माटी मांदरी,हूलकी मांदरी, डोल, रेला पाटा  का भरपूर आनंद लिए और अंत में सभी नाचते हुए इस ठाकुर जोहारनी का सफल समापन हुआ।