CG - शासकीय हाई स्कूल बालेंगा में नवमी के छात्राओं को सरस्वती सायकिल वितरण किया गया...




शासकीय हाई स्कूल बालेंगा में नवमी के छात्राओं को सरस्वती सायकिल वितरण किया गया
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा स्थित शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में शुक्रवार 20 सितम्बर को कक्षा 9 वीं में अध्यनरत छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया।
इस समारोह में उपस्थित सरपंच मानकी मरकाम,उपसरपंच मया राम नेताम,जनपद सदस्य रजनी सुकमन नेताम,पूर्व जनपद सदस्य शिवलाल मरकाम, पालकगण,प्रभारी प्राचार्य और स्टाप के सभी कर्मचारी मौजूद थे।