CG- दो कारोबारी गिरफ्तार: सेंट्रल GST की बड़ी कार्रवाई, 114 करोड़ की फर्जी ITC का पर्दाफाश....
Chhattisgarh News, Two businessmen arrested, Big action of Central GST, fake ITC of 114 crores exposed रायपुर. में दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच के लिए दोनों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. केंद्रीय माल एवं सेवाकर -CGST की टीम ने रायपुर से 114 करोड़ 70 लाख रुपए की इनपुट टैक्स क्रेडिट-ITC चोरी की कोशिश पकड़ी है. रायपुर में टोपिस्टो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड बिना किसी माल अथवा सेवा की लेन-देन के लिए केवल नकली चालान बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट-ITC पाने में लगा हुआ है.




Chhattisgarh News, Two businessmen arrested, Big action of Central GST, fake ITC of 114 crores exposed
रायपुर. में दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच के लिए दोनों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. केंद्रीय माल एवं सेवाकर -CGST की टीम ने रायपुर से 114 करोड़ 70 लाख रुपए की इनपुट टैक्स क्रेडिट-ITC चोरी की कोशिश पकड़ी है. रायपुर में टोपिस्टो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड बिना किसी माल अथवा सेवा की लेन-देन के लिए केवल नकली चालान बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट-ITC पाने में लगा हुआ है.
CGST और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के अधिकारियों ने उस फर्म पर छापा मारा. वहां जांच में पता चला कि फर्म के संचालक मोहम्मद तबरेज अमदानी नसीम बानो अब्दुल रऊफ के साथ उस कंपनी के सलाहकार और लेखाकार आशीष कुमार तिवारी फर्जी फर्मों का रैकेट बनाने में शामिल हैं. फर्जी फर्मों के इस रैकेट के जरिये तबरेज और तिवारी ने 114 करोड़ 70 लाख रुपए का नकली ITC बनाया है.
बिना किसी माल अथवा सेवा की आपूर्ति किये इन लोगों ने एक करोड़ 92 लाख रुपए का ITC भुना भी लिया है. दोनों व्यक्ति 112 करोड़ 78 लाख रुपए के नकली ITC को भी भुनाने की योजना बना रहे थे. CGST के छापा पड़ जाने की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाए. टीम ने GST कानून के तहत दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. वहां से उनको 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है.