पुलिस थाना पण्डरिया द्वारा ग्राम नरसिंगपुर में लगाया गया जन चौपाल जन दर्शन में लोगो की समस्याओ का किया गया त्वरित निराकरण।

पुलिस थाना पण्डरिया द्वारा ग्राम नरसिंगपुर में लगाया गया जन चौपाल

जन दर्शन में लोगो की समस्याओ का किया गया त्वरित निराकरण।
पुलिस थाना पण्डरिया द्वारा ग्राम नरसिंगपुर में लगाया गया जन चौपाल जन दर्शन में लोगो की समस्याओ का किया गया त्वरित निराकरण।

पंडरिया /पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाँ. अभिषेक पल्लव के दिशा - निर्देश, अति0पु0अधी0 हरीश राठौर व पुलिस अनुविभागीय पण्डरिया पंकज कुमार पटेल थाना प्रभारी पण्डरिया प्रशि.उप पुलिस अधीक्षक अमृता पैंकरा,के नेतृत्व में अनुविभाग अंतर्गत ग्रामीणो को अपने समस्याओं के निराकण के लिए जिला मुख्यालय न जाना पडे ग्रामीणों का अपने आस-पास सरल व सुलभ सुविधा मिले, पुलिस से जनता का मधुर संबंध बनाने पण्डरिया थाना परिसर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस जन दर्शन लगाकर ग्रामीणो की समस्याओ को सुनकर मौके पर ही त्वरित निराकरण करने के प्रयास किया गया एवं ग्रामीणों को साइबर काइम, बाल अपराध्, महिला संबघित अपराध् के विषय में विधिक जानकारी दी गई साथी उनके सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया व उस पर जानकारी दिया गया इस अवसर पर ग्रामीण मौजूद रहे।