CG Road Accident : ट्रक ने बस से मारी ज़बरदस्त टक्कर;हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल, 5 गंभीर…आरोपी ड्राइवर फरार…

यात्री बस के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। 5 लोगों की हालत गंभीर है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर शक्कर कारखाने के पास हरिनछपरा गांव में हुई। मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

CG Road Accident : ट्रक ने बस से मारी ज़बरदस्त टक्कर;हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल, 5 गंभीर…आरोपी ड्राइवर फरार…
CG Road Accident : ट्रक ने बस से मारी ज़बरदस्त टक्कर;हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल, 5 गंभीर…आरोपी ड्राइवर फरार…

CG Road Accident: Truck collides with bus; More than 20 passengers injured in accident

नया भारत डेस्क : यात्री बस के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। 5 लोगों की हालत गंभीर है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर शक्कर कारखाने के पास हरिनछपरा गांव में हुई। मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

खबर मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे-30 पर एक घंटे के लिए जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक और बस को बीच सड़क से हटवाकर यातायात को बहाल किया।

ASP ने बताया कि यात्री बस के ड्राइवर ने ट्रक को ग्राम हरिनछपरा के पास रॉन्ग साइड जाकर जोरदार टक्कर मार दी। राहत की बात ये है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। घायल लोगों का इलाज फिलहाल जारी है। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।