बिना वैक्सीनेशन छठ घाट पर एंट्री नहीं:छठ पूजा को लेकर यहाँ जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, कलेक्टर बोले- संक्रमण बढ़ रहा, कोई चूक स्वीकार नहीं…..

बिना वैक्सीनेशन छठ घाट पर एंट्री नहीं:छठ  पूजा को लेकर यहाँ जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, कलेक्टर बोले- संक्रमण बढ़ रहा, कोई चूक स्वीकार नहीं…..

अंबिकापुर,28 अक्टूबर 2021। उत्तर प्रदेश और बिहार झारखंड से सीधे जुड़े सरगुजा में छठ का महत्व किसी सूरत पूर्वांचल से कमतर नहीं है, इसे लेकर सफलतापूर्वक संपन्नता को लेकर प्रशासन की क़वायद जारी है। इस क़वायद के बीच ही ज़िला प्रशासन ने व्यवस्था दी है कि जिन्हें वैक्सीन लग चुका है वे ही व्रती के रुप में वहाँ मौजुद हो सकेंगे।

त्योहारों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए अंबिकापुर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। खासकर छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बिना वैक्सीनेशन के छठ घाट पर प्रवेश नहीं हो सकेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वैक्सीनेशन मतलब टीके की दोनों डोज। कलेक्टर संजीव झा ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है और कोई भी चूक स्वीकार नहीं होगी।

 

दरअसल, अंबिकापुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार और झारखंड से भी लगी हुई है। ऐसे में जिले में भी छठ पूजा का विशेष महत्व है और बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कहा है कि जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है, वे ही व्रती के रूप में छठ घाट पर मौजूद रह सकेंगे। बाकी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा।


कलेक्टर संझीव झा ने कहा कि समितियों से व्रती की सूची ली जाएगी और उन्हें वैक्सीनेशन वालों की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से फिर मरीज बढ़ रहे हैं। हम कोई चूक स्वीकार नहीं कर सकते। समितियों को सहयोग करना होगा। प्रशासन पूरी कड़ाई से व्यवस्था करेगा। त्योहार में लोगों की संख्या ज्यादा रहती है।