Dr Saurabh Nirvani statement : 4 जून को कांग्रेस को जनता का टाटा ,बाय बाय खटा खट:डॉ सौरभ निर्वाणी…
देश मे 7 वे चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद ,एग्जिट पोल के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए आर एस एस के डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा कि देश मे तो भाजपा फिर से सरकार बना ही रही है पर एग्जिट पोल के नतीजों की माने तो राज्य में एक मात्र सीट को बचाने में भी कांग्रेस असफल रही यहां 11 की 11 सीटें भाजपा के जीत पर क्लीन स्वीप की स्थिति है,




कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस को परिवार नही समझा ,परिवार को कांग्रेस से सींचते रहे: डॉ निर्वाणी
डेस्क : देश मे 7 वे चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद ,एग्जिट पोल के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए आर एस एस के डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा कि देश मे तो भाजपा फिर से सरकार बना ही रही है पर एग्जिट पोल के नतीजों की माने तो राज्य में एक मात्र सीट को बचाने में भी कांग्रेस असफल रही यहां 11 की 11 सीटें भाजपा के जीत पर क्लीन स्वीप की स्थिति है,और यह परिणाम आश्चर्य जनक नही हैं,दरसल पिछले 5 सालों में कांग्रेस के शिर्ष नेताओ ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परिवार न मान अपने परिवार को ही कांग्रेस से सींचते और पोषित करते रहे हैं,कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता मेहनत तो करते हैं पर नेतृत्व में बैठे लोगों की अनदेखी उनके मनोबल को तोड़ देती हैं,और जिसका परिणाम 4 जून को देश के सामने आ जायेगा
खटाखट बयान वाले नेता अब फटाफट विदेश में छुटियाँ बिताने निकल जाएंगे, राहुल गांधी को कांग्रेस को बचाने के लिए कुछ वर्षों का ब्रेक लेना चाहिए और आम जमीनी कार्यकर्ताओ को पार्टी को सौप देना चाहिए साथ ही साथ प्रदेश के भी बुजुर्ग नेतृत्व व नेताओ को भी संगठन में ढीठता से बने रहने के बजाय सम्मान जनक टाटा बाय बाय पार्टी को कर देना चाहिए ताकि ऊर्जावान सक्रिय कार्यकर्ताओ को पार्टी को खड़ा करने का अवसर मिल सके, अगर कांग्रेस 1 सीट भी लाने में कामयाब नही हो पाती तो राज्य बनने के बाद यह कांग्रेस की सबसे बड़ी हार प्रदेश में होगी, इससे पहले की कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा मांगा जाय, खुद नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिये..
संघ के स्वयम सेवक डॉ सौरभ निर्वाणी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का अगला चिंतन शिविर इस बार अब क्या केरल में होगा...