अवैध गांजा तस्करी करते 02 आरोपी गिरफ्तार मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 11 AS 2834 में सफेद प्लास्टिक के चुमडी में भरा हुआ 07 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 140000/- रूपये सहित पढ़े पूरी खबर




छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द विवेक शुक्ला द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था व जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 23.06.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम रेमडा से ग्राम जगदीशपुर की ओर मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 11 AS 2834 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है कि सूचना की तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ तथा गवाहो को साथ लेकर तस्दीक हेतु रवाना हुआ ग्राम रेमडा की ओर रवाना हुआ था कि बामडाडीह मोड रेमडा के पास पहुंचकर सूचना की तस्दीक किया कि कुछ ही समय में मोटर सायकल क्रमांक CG 11 AS 2834 में दो व्यक्ति रेमडा से जगदीशपुर की ओर जा रहा था जिसे हमराह स्टाफ के मदद से रोककर पूछताछ किए तो अपना नाम 1)जशवंत जानू पिता खोरबाहरा जानू जाति सतनामी उम्र 21 वर्ष ग्राम मिलौनी जोरेला वार्ड नंबर 20 थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा का होना बताया 2) औपचारिक बालक (नाबालिक) तथा वाहन मोटर सायकल के सीट कवर के नीचे सफेद प्लास्टिक चुमड़ी में रखे सामान के बारे में पूछने पर 07 पैकेट में 07 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा होना बताया तथा उडिसा राज्य से छत्तीसगढ में खपाने हेतु तस्करी करना बताये कि आरोपीगणो के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के चुमडी में भरा मादक पदार्थ गांजा 07 किलोग्राम कीमती 140000/- रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 11 AS 2834 कीमती 40,000 /- रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में निखिल राखेचा (IPS) थाना प्रभारी थाना बसना*, के नेतृत्व में सउनि0 सुशील कुमार शर्मा, मोहित काटले, किशोर साहू, कौशल ध्रुव के द्वारा की गयी ।