CG- युवती से गैंगरेप : मेला देखने गई थी, कई दरिंदों ने बारी-बारी बनाया हवस का शिकार, 7 गिरफ्तार....

Chhattisgarh crime News , Girl-gang-rape-6-accused-arrested

CG- युवती से गैंगरेप : मेला देखने गई थी, कई दरिंदों ने बारी-बारी बनाया हवस का शिकार, 7 गिरफ्तार....
CG- युवती से गैंगरेप : मेला देखने गई थी, कई दरिंदों ने बारी-बारी बनाया हवस का शिकार, 7 गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime News

रायगढ़। युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 7 आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र का मामला है। 27 वर्षीय युवती मेला जाने निकली थी। रास्ते में ही गांव के लड़को ने रोक लिया। आरोपियों ने बारी-बारी युवती से गैंगरेप किया। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता उम्र २७ वर्ष थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के दिनांक १९/०८/२४ को मेला जाने निकली थी। रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लड़के बलात्कार किये। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध १९५/२४ धारा ७०(१), ३५१(२) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले में शामील ०७ आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।

पीड़िता के बयान एवं आरोपी से पूछताछ के आधार पर अबतक की विवेचना में ०८ आरोपी की पहचान किया गया जिसमे से ०१ नाबालिग एवम् ०६ बालिग़ कुल ०७ आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह एवं अन्य सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पीड़िता का मेडिकल मुलाहिज़ा करवाया गया। पीड़िता का स्वास्थ्य सामान्य है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।