पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने की शहीदों के परिजनों से आत्मीय भेंट

पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने की शहीदों के परिजनों से आत्मीय भेंट
पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने की शहीदों के परिजनों से आत्मीय भेंट

मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का दिवाली शुभकामना संदेश लेकर पुलिस अधीक्षक महासमुंद पहुंचे शहीदों के परिजनों के घर

पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल ने जिले के वीर सपूत शहीद गौतम पांडे के परिजनों से की आत्मीय भेंट

 जिले के सभी शहीदों के परिजनों के घरों पर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के शुभकामना संदेश लेकर पहुंच रही है महासमुंद पुलिस

महासमुन्द। मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के द्वारा शहीदों के परिजनों को भेजे गए दीपावली शुभकामना संदेश को लेकर आज पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल शहीदों के परिजनों से मिलने पहुंचे महासमुंद के क्लब पारा चौक में स्थित शहीद गौतम पांडे के निवास में पहुचे।


यहाँ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद की पत्नी व बच्चों से मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का शुभकामना संदेश उन्हें प्रेषित किया साथ ही उनका कुशलक्षेम भी जाना शहीद के बच्चों के अध्ययन को लेकर उनसे चर्चा भी कि वह उन्हें बेहतर कैरियर हेतु मार्गदर्शन भी दिया तथा किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल संपर्क करने हेतु भी कहा। 

इस आत्मीय भेंट के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव उप पुलिस अधीक्षक महासमुंद  अजय शंकर त्रिपाठी थाना प्रभारी महासमुंद कुमारी चंद्राकर भी उपस्थित रहे।

इसी तारतम्य में जिले के अन्य सभी शहीदों के परिवारों में जिले के राजपत्रित अधिकारी मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का शुभकामना संदेश लेकर पहुंच रहे हैं।