CRIME NEWS : युवती को शादी झांसा देकर किया दुष्कर्म, मेट्रोमोनियल साइट से हुई थी पहचान
CRIME NEWS




रायपुर न्यूज़ : युवती को झांसा देकर एक साल तक उसका शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी आशीष सोनी मूलता भिलाई का रहने वाला है, जो मुंबई में सेक्लोर नामक एक यूएस बेस्ड कंपनी में सायबर सिक्यूरिटी कन्सलटेंट के पद पर जॉब करता है. आरोपी की मेट्रोमोनियल साइट से पीड़िता से पहचान हुई थी और इसके बाद शादी को लेकर मेल- मुलाक़ात होने लगी. वही शादी के लिए जब भी पीड़िता ने बोला तो घूमाने लगा ,यही नहीं आरोपी और उसके परिवार ने पीड़िता के परिवार के सामने शादी करने का वादा भी किया था| लेकिन आरोपी ने इस बात का फायदा उठाकर लडकी के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया और बात जब घर तक पहुंची तो आरोपी और उसका पूरा परिवार मुकर गया | पीड़िता की रिपोर्ट में गंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.