CG- सरपंच की बेटी ने की आत्महत्या: बारात से लौटी थी... पी लिया कीटनाशक.... 6वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड.... मामले की जांच जारी.....

Chhattisgarh Sarpanch daughter committed suicide returned procession drank insecticide

CG- सरपंच की बेटी ने की आत्महत्या: बारात से लौटी थी... पी लिया कीटनाशक.... 6वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड.... मामले की जांच जारी.....
CG- सरपंच की बेटी ने की आत्महत्या: बारात से लौटी थी... पी लिया कीटनाशक.... 6वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड.... मामले की जांच जारी.....

Chhattisgarh school girl suicide news

 

Korba News: सरपंच की बेटी ने आत्महत्या कर ली। हरदीबाजार थाना क्षेत्र (Hardibazar Police Station Area) के पत्थरी ग्राम पंचायत में 6वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने खुदकुशी (6th class student committed suicide) कर ली। एक दिन पहले ही बारात (Marriage) से लौटी थी। अगले दिन उसने घर की बाड़ी में जाकर कीटनाशक (insecticide) पी लिया। पत्थरी ग्राम पंचायत के सरपंच (sarpanch of gram panchayat) सहसराम धनवर के यहां शादी थी। इसी के चलते बारात गई थी। 

 

शाम को ही बारात लौटी थी। इसके बाद सब कुछ ठीक था। मगर सुबह सहसराम की 14 साल की बेटी प्रिया धनवर ने घर की बाड़ी में जाकर खेत में छिड़कने वाला कीटनाशक पी लिया। मामले की जांच जारी है। बाड़ी में प्रिया अकेली थी। मगर जैसे ही उसने कीटनाशक पिया। उसके कुछ ही समय बाद वह उल्टी करने लगी। बार-बार उल्टी करने लगी। उसके परिजनों ने ये सब देख लिया। 

 

जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। लड़की की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दी थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर गई थी। इसके बाद उसके परिजनों से पूछताछ शुरू की घई है।

 

 

परिजनों का कहना है कि सब कुछ ठीक था। रात में सबने साथ में खाना खाया था। हमें कुछ पता नहीं कि प्रिया ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज भेजा (Police have sent the body to the medical college) है। प्रिया मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करती थी।