SANDIPANI NEWS MASTURI चिल्ड्रन्स डे पर अभिभावक सहित बच्चों ने सांदीपनी कार्निवाल का खूब उठाया आनंद ये रहा खास पढ़े पूरी ख़बर

SANDIPANI NEWS MASTURI चिल्ड्रन्स डे पर अभिभावक सहित बच्चों ने सांदीपनी कार्निवाल का खूब उठाया आनंद ये रहा खास पढ़े पूरी ख़बर
SANDIPANI NEWS MASTURI चिल्ड्रन्स डे पर अभिभावक सहित बच्चों ने सांदीपनी कार्निवाल का खूब उठाया आनंद ये रहा खास पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//बाल दिवस के अवसर पर पेण्ड्री स्थित सांदीपनी पब्लिक स्कूल में आनंद मेला 'एस पी एस कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित किए गए,जिसमें हिंदी, अंग्रेजी,विज्ञान,गणित,सामाजिक विज्ञान तथा आर्ट एंड क्रॉफ्ट विषयों के अलग-अलग प्रदर्शनी लगाए गए l प्रदर्शनियों में लगे रचनात्मक मॉडलों ने लोगों को चकित किया l इसके अतिरिक्त लजीज व्यंजनों के स्टॉल, खेल विभाग की ओर से लगाए गए गेम स्टॉल में मिनी गोल्फ का आनंद अनूठा रहा कॉर्निंवाल में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र हॉरर हॉउस का रहा हॉरर हॉउस से बाहर निकलते अभिभावकों व बच्चों के चेहरे पर विस्मय,रोमांच तथा भय देखते ही बना इस मौके पर सांदीपनी अकादमी के सभी विभाग प्रमुख डॉ पी.महेंद्र वर्मन प्राचार्य नर्सिंग विभाग,सेंखातिर सेल्वी आंतरिक समन्वयक,डॉ रीता सिंह प्राचार्या शिक्षा विभाग सुनील प्रजापति आई टी आई व फॉर्मेसी विभाग,विनीत चौबे,संजीव साहू प्रशासनिक प्रमुख तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुख़र्जी ने सभी अभिभावकों का कॉर्निंवाल का हिस्सा बनने के लिए आभार जताया l