CG - ईद के मुबारक : सतीश वानखडे ने कहा कि एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ, शिक्षा के महत्व को समझाते हुए ईदी कलम की बच्चों को कलम बांटा गया...




CG - ईद के मुबारक : सतीश वानखडे ने कहा कि एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ, शिक्षा के महत्व को समझाते हुए ईदी कलम की बच्चों को कलम बांटा गया...
जगदलपुर : ईद के मुबारक मौके पर आज आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ शिक्षा के महत्व को समझाते हुए ईदी कलम की बच्चों को कलम बांटा गया।
जिसमें मुख्य रूप से हाजी वसीम अहमद ,परिसंघ के जिला अध्यक्ष सतीश वानखडे ,मसीह समाज के रत्नेश बेंजाम, उपाध्यक्ष आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन मोहम्मद साकिब ,बस्तर संभाग अध्यक्ष रसीद पवार ,बस्तर जिला अध्यक्ष मोहम्मद यासीन, उपाध्यक्ष फजलुद्दीन शरीफ ,जिला महासचिव अमन भाई मुशीर भाईआदि शामिल थे वह आज ही मुस्लिम समाज के लिए जन्नत की सवारी के नाम पर मैय्यत वाहन सौगात दी गई।