CG- महिला और 2 मासूम बेटों की मिली लाश: दिल दहला देने वाली घटना... महिला ने 2 बच्चों के साथ खुद को जिंदा जलाया... उठाया खौफनाक कदम... भाई बोला- जीजा के थे नाजायज संबंध... फैली सनसनी....
Chhattisgarh, Found dead body of woman and 2 innocent sons, Woman burns alive with 2 children अंबिकापुर/सूरजपुर. पत्नी व 2 मासूम बेटों की संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत हो गई. मृतिका के भाई ने अपने जीजा पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है. महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ खुद को आग लगा लिया. जिससे तीनों की मौत हो गई है. उसका पति के साथ झगड़ा होता था. उसका पति ड्यूटी के लिए गया था. जिसके बाद महिला ने येे खौफनाक कदम उठा लिया है.




Chhattisgarh, Found dead body of woman and 2 innocent sons, Woman burns alive with 2 children
अंबिकापुर/सूरजपुर. पत्नी व 2 मासूम बेटों की संदिग्ध अवस्था में जलकर मौत हो गई. मृतिका के भाई ने अपने जीजा पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है. महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ खुद को आग लगा लिया. जिससे तीनों की मौत हो गई है. उसका पति के साथ झगड़ा होता था. उसका पति ड्यूटी के लिए गया था. जिसके बाद महिला ने येे खौफनाक कदम उठा लिया है.
मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है. सूरजपुर जिले के शक्तिनगर जरही निवासी संजीव चौधरी एसईसीएल में माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ है. वह अपनी पत्नी बसंती चौधरी 31 वर्ष, पुत्र अनमोल 10 वर्ष व हिमांचल 4 वर्ष के साथ रहता था. जैसे ही संजीव कुमार ड्यूटी के लिए गया. बसंती ने खुद पर और दोनों बच्चों पर मिट्टी तेल डाल दिया और आग लगा ली. घटना के बाद उसके घर से भी धुआं उठने लगा था.
जिसके बाद आस-पास के लोगों को इस बात की जानकारी मिली. फिर लोग पहुंचे तो देखा कि तीनों जल रहे हैं. इसके बाद किसी तरह से आग को बुझाया गया और तीनों को एसईसीएल के अस्पताल ले जाया गया था. तीनों की मौत हो गई. मामले में अंबिकापुर जिले की मणिपुर चौकी पुलिस ने भी केस दर्ज किया है. मृतिका के भाई जमशेदपुर निवासी सुमंत चौधरी ने बताया कि बहन का फोन आया था. बहन ने जीजा (अपने पति) के दूसरी महिला से नाजायज संबंध को लेकर विवाद होना बताया.