CG ब्रेकिंग : एक साथ सात काउंसलर्स पर गिरी गाज, SP ने किया कार्यमुक्त, लगे ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला....
छत्तीसगढ़ के दुर्ग महिला थाने में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग करने वाली 7 काउंसलर्स को एसपी ने हटा दिया है। दरअसल महिला थाने में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग करने वाले 7 काउंसलरों की काउंसिलिंग में दुर्व्यवहार और पक्षपात करने की शिकायत दुर्ग एसपी के पहुंच रही थी।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग महिला थाने में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग करने वाली 7 काउंसलर्स को एसपी ने हटा दिया है। दरअसल महिला थाने में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग करने वाले 7 काउंसलरों की काउंसिलिंग में दुर्व्यवहार और पक्षपात करने की शिकायत दुर्ग एसपी के पहुंच रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने 7 काउंसलरों को हटाने के आदेश जारी कर दिए है। मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना में पहुंचने वाले पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग के लिए काउंसलरों की नियुक्ति की गई है। जहां पारिवारिक मामलों को परामर्श के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के पास लगातार महिला थाने में काउंसलरों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने और पश्नपात किये जाने की शिकायत पहुंच रही थी।
एसपी ने श्रीमती विभा सिंह, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती गौरी चक्रवर्ती को दुर्व्यवहार और पक्षपात की शिकायत पर हटा दिया। वहीं श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती अनीस सुल्ताना, श्रीमती मीना सुशील और श्रीमती प्रभा गुप्ता को लगातार अनुपस्थिति के चलते हटाया गया है।
Pratigya Rawat
