CG पूर्व मंत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर,बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री, हादसे में कार बूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त…




बिलासपुर//सड़कों में भारी भीड़ के बीच लापरवाही पूर्वक कुछ लोग गाड़ी चलाते हैं जिसकी गलती की सजा किसी अन्य लोगों को मिल रही है और लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है मस्तूरी जोंधरा चौक पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री व पूर्व मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी की कार दुर्घटना का शिकार हो गई बताया जाता है कि मस्तूरी के जोंधरा चौक पर ही टर्निंग में सीमेंट से भरे ट्रक ने पूर्व मस्तूरी विधायक व मंत्री की रेड कलर की कार को सामने से ठोकर मार दी हालांकि गनीमत रहा की पूर्व मंत्री व पूर्व मस्तूरी विधायक भाजपा नेता डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और ना ही ड्राइवर कों वही ट्रक को पुलिस ने घटनास्थल पर ही रोक कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दि हैं घटना की जानकारी समर्थको कों जैसे ही मिली आसपास सैकड़ो की संख्या में समर्थक वहां जोंधरा चौक मस्तूरी पर पहुंच गए और भिड़ इकट्ठा हो गई मालूम हो कि बगल में ही मस्तूरी थाना है जहां पुलिस वाले भी तत्काल मौके पर पहुंचे और गाड़ियों की लगी जाम को व्यवस्थित की और जाम को हटाया गया बीजेपी नेता कों सकुशल वहाँ से सुरक्षित जगह ले जाकर बैठाया गया।