CG ब्रेकिंग न्यूज : हड़ताल अवधि को अर्जित, अर्द्धवैतनिक अवकाश में समायोजित करने का आदेश जारी...
CG Breaking News: Order issued to adjust strike period in earned, semi-paid leave




रायपुर, 11 अगस्त 2023/राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पटवारियों के हड़ताल अवधि को उनके अर्जित, अर्द्धवैतनिक अवकाश में समायोजित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के राजस्व पटवारियों के 15 मई से 15 जून 2023, कुल 31 दिवस तक की हड़ताल अवधि को संबंधित हल्का पटवारी के अर्जित अवकाश, अर्द्धवैतनिक अवकाश के रूप में समायोजन करने की अनुमति दी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा गया है।