CG - नर्स ने की शर्मनाक हरकत, ओवर ब्लीडिंग पर प्रसुता के परिजनों से धुलवाया अस्पताल, जांच के आदेश जारी.....
बलरामपुर के शासकीय अस्पताल से एक शर्मनाक खबर आ रही है। जहां प्रसूता के प्रसव के बाद उसके परिजनों से वार्ड की धुलाई कराई गई।




बलरामपुर। बलरामपुर के शासकीय अस्पताल से एक शर्मनाक खबर आ रही है। जहां प्रसूता के प्रसव के बाद उसके परिजनों से वार्ड की धुलाई कराई गई। जानकारी के अनुसार, गैना गांव की गर्भवती महिला अपने परिजनों के साथ सिविल अस्पताल में प्रसव के लिए आई थी। प्रसव के दौरान ओवर ब्लीडिंग होने से ड्यूटी नर्स भड़क गई, और परिजनों से पूरे प्रसव वार्ड की धुलवाई करवाई।
परिजनों ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। वहीं इस मामले में BMO शशांक गुप्ता ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जांच के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
परिजनों का आरोप है कि इस स्थिति हॉस्पिटल में मौजूद नर्स ने शांति का इलाज करना छोड़, उन्हें प्रसव वार्ड की साफ-सफाई के लिए मजबूर किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भारी कमी है। वार्ड की सफाई के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था करने के बजाय मरीज के परिजनों से सफाई कराई जाती है।