CG BIG ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले 3 ग्रामीणों की हत्या,इलाक़े में मचा हड़कंप,जाँच में जुटी पुलिस….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांकेर दौरे से पहले नक्सलियों ने छोटे बेठिया इलाके में 3 ग्रामीणों की हत्या कर दी है। 1 नवंबर की शाम नक्सलियों ने तीनों ग्रामीणों का अपहरण किया था। माओवादियों के डर से ग्रामीणों ने अब तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है।

CG BIG ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले 3 ग्रामीणों की हत्या,इलाक़े में मचा हड़कंप,जाँच में जुटी पुलिस….
CG BIG ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले 3 ग्रामीणों की हत्या,इलाक़े में मचा हड़कंप,जाँच में जुटी पुलिस….

CG BIG Breaking: 3 villagers murdered before Prime Minister Narendra Modi's visit

नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांकेर दौरे से पहले नक्सलियों ने छोटे बेठिया इलाके में 3 ग्रामीणों की हत्या कर दी है। 1 नवंबर की शाम नक्सलियों ने तीनों ग्रामीणों का अपहरण किया था। माओवादियों के डर से ग्रामीणों ने अब तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है।

इधर कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि 3 ग्रामीणों की हत्या की सूचना मिल रही है। पुलिस बल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। हालांकि तीनों ग्रामीणों के शव की तस्वीरें आ गई हैं। मारे गए ग्रामीणों के नाम कुल्ले कतलामी (35), मनोज कोवाची (22) और डुग्गे कोवाची (27) हैं। सभी मृतक निवासी मोरखंडी थाना छोट बेठिया पखांजूर के रहने वाले हैं।