प्रदेशवासियों के लिए GOOD NEWS: :-छत्तीसगढ़ में कोरोना से रिकवरी दर हुई 95 फीसदी…. दुर्ग रायपुर, बिलासपुर सहित इन जिलों में स्थिति सबसे बेहतर....




रायपुर 2 जून 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना से स्थिति लगातार सुधर रही है। प्रदेश में पिछले करीब एक सप्ताह में मरीज और मौत दोनों के आंकड़े कम हुए हैं।
इधर प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर में भी कभी बढ़ोत्तरी हुई है। अभी प्रदेश में रिकवरी दर 95 प्रतिशत हो गयी है, जबकि अप्रैल और मई गे शुरुआती सप्ताह में ये आंकड़ा करीब 30 प्रतिशत का था।
मतलब 100 मरीजों में 30 मरीज कोरोना पॉजेटिव मिल रहे थे, जबकि जबकि अभी ये घटकर 3 रह गया है। वहीं प्रदेश में पिछले सप्ताह (16 से 24 मई) की तुलना में कोविड संक्रमण से रिकवरी दर 3 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले सप्ताह यह 92 प्रतिशत थी जबकि 31 मई की स्थिति में यह 95 प्रतिशत हो गई है।
25 जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक रिकवरी दर दर्ज की गई है। सुकमा व राजनांदगांव में 98-98, दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर में 97-97, कबीरधाम, कांकेर, बालोद, कोरबा, दंतेवाड़ा व बेमेतरा में 96-96 प्रतिशत रिकवरी दर दर्ज की गई।
वैक्सीन
प्रदेश को जनवरी 2021 से लेकर अब तक 22 खेपों में 72 लाख 22 हजार 810 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन की प्राप्त हुई है,
वहीं जनवरी से अब तक 08 खेपों में सिर्फ़ 05 लाख 66 हजार 300 डोज कोवैक्सीन प्राप्त हुई है। इस प्रकार दोनों वैक्सीन के कुल 77 लाख 89 हजार 110 डोजेज प्राप्त हुई है।
• 18-44 वर्ष आयु समूह के लिये अब तक 7 लाख 97 हज़ार 110 डोज़ प्राप्त हुई है जिसमें 1.5 लाख कोवैक्सीन डोज़ 1 मई 2021 को, 3.5 लाख डोज़ कोविशील्ड वैक्सीन 8 मई 2021 को एवं 2 लाख 97 हज़ार 110 डोज कोविशील्ड वैक्सीन 15 मई 2021 को प्राप्त हुई है।
• 18 -44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों का अब तक करीब 7 लाख 89 हज़ार 690 टीकाकरण (कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन) किया जा चुका है ।