CG बड़ा हादसा VIDEO: शिवनाथ नदी में कार डूबने का मामला... नदी में गिरी कार 3 दिन बाद मिली... नदी के अंदर से निकाला गया... एक की मिली लाश... सुसाइड का भी संदेह... देखें Exclusive तस्वीरें और वीडियो.....

Chhattisgarh Big Accident, car drowned in Shivnath river, Car that fell into the river was found after 3 days, young man body found Durg News: उफनती शिवनाथ नदी में गिरी कार तीसरे दिन नदी के अंदर मिली. क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया. अंदर एक की लाश मिली है. मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग के पुलगांव का है. शव रायपुर में रहने वाले निशांत भंसाली नामक युवक का बताया जा रहा है. वह पचपेड़ी नाका इलाके का रहने वाला था. गाड़ी भी रायपुर की ही बताई जा रही है. रेस्क्यू टीम महाजाल डालकर कार तक पहुंची.

CG बड़ा हादसा VIDEO: शिवनाथ नदी में कार डूबने का मामला... नदी में गिरी कार 3 दिन बाद मिली... नदी के अंदर से निकाला गया... एक की मिली लाश... सुसाइड का भी संदेह... देखें Exclusive तस्वीरें और वीडियो.....
CG बड़ा हादसा VIDEO: शिवनाथ नदी में कार डूबने का मामला... नदी में गिरी कार 3 दिन बाद मिली... नदी के अंदर से निकाला गया... एक की मिली लाश... सुसाइड का भी संदेह... देखें Exclusive तस्वीरें और वीडियो.....

Chhattisgarh Big Accident, car drowned in Shivnath river, Car that fell into the river was found after 3 days, young man body found

 

Durg News: उफनती शिवनाथ नदी में गिरी कार तीसरे दिन नदी के अंदर मिली. क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया. अंदर एक की लाश मिली है. मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग के पुलगांव का है. शव रायपुर में रहने वाले निशांत भंसाली नामक युवक का बताया जा रहा है. वह पचपेड़ी नाका इलाके का रहने वाला था. गाड़ी भी रायपुर की ही बताई जा रही है. रेस्क्यू टीम महाजाल डालकर कार तक पहुंची.

पिछले 3 दिनों से कार को तलाशा जा रहा था. मगर कुछ पता नहीं चल पा रहा था. अब बुधवार को दोपहर को कार मिली है. जिस शख्स का शव मिला है, उसके परिजनों मौके पर पहुंच गए हैं. मरने वाले युवक का नाम निशांत भंसाली(32) है, निशांत रायपुर के पचपेड़ीनाका इलाके का रहने वाला है. शुरुआत जांच में पता चला है कि निशांत मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

 

आज तीसरे दिन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम सुबह 6:00 बजे से रेस्क्यू कर रही थी. उसके बाद स्थानीय मछुआरों ने नदी में पूजा पाठ करके कार को ढूंढने नदी में उतरे और उतरते ही 5 मिनट में ही उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि कार नदी में ही है. जिसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जो अपनी बोट को लेकर किनारे बैठ गए थे. वह तत्काल नदी में पहुंचने लगे और सभी लोगों ने मिलकर यह स्पष्ट कर दिया कि कार नदी में ही है. 

स्थानीय मछुआरों ने मछली पकड़ने वाली जाल के सहारे से ही 15 लोगों के टीम के साथ नदी में उतरे. उतरते ही उन्होंने इशारा कर दिया कि उनको गाड़ी मिल गई है. मछुआरों के समूह के सदस्य ने बताया कि सड़क से 100 मीटर की दूरी पर कार होने का अनुमान लगा. पूरे कार को मछुआरों ने बांधा और उसी रस्सी के सहारे उस कार को किनारे तक खींचकर लाया गया. उसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा क्रेन बुलाया गया. जिसके सहारे से कार को नदी से बाहर निकाला गया.