Social Media Viral Video : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कुछ ऐसी घटना, जिसे देख लोगो की कांप उठी रूह...देखे विडियो...
Social Media Viral Video : Some such incident which was caught in the CCTV camera, seeing which the soul of the people trembled...watch the video... Social Media Viral Video : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कुछ ऐसी घटना, जिसे देख लोगो की कांप उठी रूह...देखे विडियो...




Social Media Viral Video :
भूत-प्रेत और एलियंस होते हैं, जबकि कुछ लोग इनपर यकीन नहीं करते और ऐसी चीजों को महज एक अफवाह बताते हैं. हालांकि इन अफवाहों पर ही कई सारी फिल्में बन चुकी हैं, जो सुपरहिट भी साबित हुई हैं. जो लोग इन बातों पर यकीन नहीं करते, उन्हें भी ऐसी फिल्में काफी पसंद आती हैं. फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी ऐसे तमाम वीडियोज अक्सर वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जिनमें भूत-प्रेतों या फिर एलियंस, यूएफओ देखने का दावा किया जाता है. ऐसे ही एक वीडियो ने आजकल सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. इस वीडियो में एक अजीबोगरीब जीव (Weird Creature) चलता हुआ नजर आता है, जिसे देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
देखें वीडियो: