शिक्षकों की भर्ती: 40 हजार शिक्षकों की भर्ती…इस राज्य में होगी इन शिक्षकों की भर्ती, जारी हुआ आदेश...
Recruitment of teachers: 40 thousand teachers will be recruited in this state मध्यप्रदेश में 40 हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। डीपीआई ने इस बाबत आदेश जारी किया है। इन शिक्षकों में खेलकूद शिक्षक भी शामिल है।स्कूल द्वारा आवेदन 24 से 28 सितबर तक प्राप्त किए जा सकेंगे। शाला प्रबंधन समिति की बैठक 29 सितंबर को होगी। अतिथि शिक्षक आमंत्रण और विद्यालय में ज्वाइनिंग एक अक्टूबर तक है।




Recruitment of teachers: 40 thousand teachers will be recruited in this state
भोपाल। मध्यप्रदेश में 40 हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। डीपीआई ने इस बाबत आदेश जारी किया है। इन शिक्षकों में खेलकूद शिक्षक भी शामिल है।स्कूल द्वारा आवेदन 24 से 28 सितबर तक प्राप्त किए जा सकेंगे। शाला प्रबंधन समिति की बैठक 29 सितंबर को होगी। अतिथि शिक्षक आमंत्रण और विद्यालय में ज्वाइनिंग एक अक्टूबर तक है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाे 400 से अधिक संख्या वाले हैं, उनमें खेलकूद शिक्षक के रिक्त पद के खिलाफ अतिथि शिक्षक वर्ग-3 खेलकूद की व्यवस्था पोर्टल के माध्यम से की जाए। प्रक्रिया के अनुसार रिक्तियों को संकुल स्तर से अपडेट करने के बाद दी गई समय-सारिणी के अनुसार भरा जाएगा। अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों की संख्या 21 सितंबर तक भरना होगा।
इसमें प्रयोगशाला शिक्षक, खेलकूद के शिक्षक, संगीत शिक्षक(गायन), संगीत शिक्षक(वादन), नृत्य शिक्षक, लायब्रेरियन, कंप्यूटर शिक्षक, पूर्व प्राथमिक शिक्षक, फाइन आर्ट शिक्षक, करियर काउंसलर, मनोविज्ञानी आदि विषयों के अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी।