CG Train News: नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं के लिए Good News,रेलवे ने डोंगरगढ़ में दिया इन ट्रेनों का स्टॉपेज...

नवरात्रि पर्व में मां बमलेश्वरी के दर्शनों हेतु डोंगरगढ़ जाने वाली श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में दिया है। यह ट्रेनें 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ़ में अस्थाई तौर पर रुकेंगी।

CG Train News: नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं के लिए Good News,रेलवे ने डोंगरगढ़ में दिया इन ट्रेनों का स्टॉपेज...
CG Train News: नवरात्रि पर्व में श्रद्धालुओं के लिए Good News,रेलवे ने डोंगरगढ़ में दिया इन ट्रेनों का स्टॉपेज...

बिलासपुर। नवरात्रि पर्व में मां बमलेश्वरी के दर्शनों हेतु डोंगरगढ़ जाने वाली श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में दिया है। यह ट्रेनें 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ़ में अस्थाई तौर पर रुकेंगी।

इसके अलावा तीन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का अस्थाई परिचालन पुन प्रारंभ किया गया है। गोंदिया–दुर्ग– गोंदिया मेमू पैसेंजर (08742/08741) स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित भी किया गया है। गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की स्थाई सुविधा 4 अप्रैल से दी जा रही है।