सभी क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम मुनगासेर में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती समरसता भवन में किया गया आयोजित पढ़े पूरी खबर

सभी क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम मुनगासेर में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती समरसता भवन में किया गया आयोजित पढ़े पूरी खबर
सभी क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम मुनगासेर में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती समरसता भवन में किया गया आयोजित पढ़े पूरी खबर

बीते सोमवार को हमारे ग्राम मुनगासेर में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती समरसता भवन में मनाया गया! विशेष रूप से मोनिका साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ बागबाहरा, उपाध्यक्ष  जिला भाजपा महासमुंद उपस्थित रहीं  !  कार्यक्रम शुभारंभ मां कर्मा के पूजन आरती के साथ हुआ! मां कर्मा का संक्षिप्त जीवनी  श्री लालजी साहू ( शिक्षक) सलाहकार, सूरमाल साहू समाज ने बताया! श्रीमती मोनिका साहू ने मां कर्मा से प्रेरणा लेकर समाज को संगठित रहने, 
अन्याय के खिलाफ  एक जुटता के साथ  लड़ने के लिए हमेशा सजग रहने का निवेदन की आभार प्रदर्शन ग्रामीण अध्यक्ष व सलाहकार सूरमाल परिक्षेत्र रामजी साहू ने किया! कार्यक्रम का संचालन घनश्याम साहू व छबि राम साहू ने किया! विशेष सहयोग छन्नू साहू, रामेश्वर साहू,का रहा! कार्यक्रम में खेदूराम, पदुमराम, सुन्दरलाल, झड़ी राम, पीलूराम,लोकेश कुमार , नवलकिशोर ( शिक्षक) गावस्कर, मेहतरू,आनंद राम( देवरी ),नेमीचंद, भेखलाल ( लक्ष्मीपुर)ताम्रध्वज साहु सहित समाज के माताओं व बहनों की उपस्थिति  सराहनीय रही!