पचपेड़ी क्षेत्र के कुछ गाँवो के उचित मूल्य दुकान के संचालक भारी लापरवाही को दे रहें अंजाम खाद्यान वितरण 20 के बाद ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत सरकार पहले ही भेज देती राशन फिर ऐसा क्यों जानें पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक के पचपेड़ी तहसील के नीचे बेल्ट के कुछ गांव में ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है दरअसल क्षेत्र के कुछ गांव ऐसे हैं जहां उचित मूल्य की दुकान के संचालक राशन का वितरण 20 तारीख के बाद ही कर रहे हैं जिसके वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण बताते हैं कि उनके गांव में राशन दुकान के संचालक हर महीने 20 तारीख के बाद ही राशन का वितरण करते हैं अगर कोई व्यक्ति इस बीच गांव से बाहर गया तो उसको उस महीने का राशन मिलेगा या नहीं ये भगवान भरोसा जब हमने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि कुछ ऐसे भी उचित मूल्य के दुकान संचालक हैं जिनके पास स्टॉक ही नहीं होती है और वह एडवांस में चल रहे हैं मतलब यह है कि अक्टूबर माह में नवंबर का चावल बांट रहे हैं और दिसंबर का चावल नवंबर में बाटेंगे मतलब यह है कि पिछले एक महीने का चावल इनके पास है ही नहीं जिसको यह लगातार मैनेज करने में लगे हुए हैं और यही कारण है कि ग्रामीणों को 20 तारीख के बाद ही खाद्यान्न का वितरण हो रहा है अब इस बात की अधिकारियों को भनक है कि नहीं यह तो देखने वाली बात होगी पर अगर अधिकारी कुछ गांव में जाकर जांच पड़ताल करें तो सच जरूर सामने आ जाएगा और ग्रामीणों की समस्या दूर भी हो जाएगी!