CG - बलौदाबाजार आगजनी कांड में बड़ा अपडेट, गाड़ियों में तोड़फोड और आग लगाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, अब तक इतने लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी....
कलेक्टर-एसपी कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वीडियो और सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर की गई।




बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। कलेक्टर-एसपी कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वीडियो और सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर की गई। बलौदाबाजार पुलिस ने इस मामले में अबतक के 145 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
दरअसल, 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए कार्यालय परिसर में खडी वाहनों में आग लगा दिया था। विवेचना क्रम में यह बात भी पता चली कि, इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा तोडफ़ोड़ करते हुए लूटपाट भी की गई थी। जिसमें एक आरोपी द्वारा घटना के दौरान तोड़फोड़ करते हुए वहां खड़े व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो गया था।
धरना प्रदर्शन के दौरान उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी पुलिस की टीमों द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में प्रकरण में शामिल 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी में संयुक्त कार्यालय परिसर से एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो जाने वाला आरोपी राहुल टंडन भी शामिल है। आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीँ, घटना को अंजाम देने वाले कुल 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।