CG - राजधानी में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया हल्लाबोल प्रदर्शन, कई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, सड़कों पर चले आंसू गैस के गोले.....

छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराने की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनको बेरिकेट्स के ज़रिए रोक दिया गया, इसके बाद कार्यकर्ता मोदी और साय सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी करते रहे।

CG - राजधानी में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया हल्लाबोल प्रदर्शन, कई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, सड़कों पर चले आंसू गैस के गोले.....
CG - राजधानी में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया हल्लाबोल प्रदर्शन, कई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, सड़कों पर चले आंसू गैस के गोले.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराने की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनको बेरिकेट्स के ज़रिए रोक दिया गया, इसके बाद कार्यकर्ता मोदी और साय सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी करते रहे।

पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही सीएम हाउस की ओर बढ़े वैसे ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उनको रोक दिया। भारी संख्या में मौजूद पुलिस ने बेरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने वाले कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे। वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े जाते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई। 


आपको बता दें छत्‍तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने रोजगार की मांग और बढ़ती मंहगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। बता दें कि बुढ़पारा के  धरणास्थल में एकत्र होकर नारेबाज़ी करते हुए सीएम हाउस की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उन्‍हें सप्रे स्‍कूल के पास ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया, इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई, इसके बाद कार्यकर्ता वही पर नारेबाज़ी करते हुए न्याय देने की माँग करते रहें।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर सप्रे शाला परिसर में रखा गया है, इस मौके पर युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा की मोदी और साय सरकार युवाओं को न्याय दिलाने में अक्षम हो गई हैं।