*भैयाथान सहकारी बैंक लगातार सुर्खियों में ... बदले गए बैंक प्रबंधक...*

संदीप दुबे

*भैयाथान सहकारी बैंक लगातार सुर्खियों में ... बदले गए बैंक प्रबंधक...*

 

संदीप दुबे

 

भैयाथान   -   प्रधानमंत्री फसल बीमा के राशि को फर्जी तरीके से आहरित किए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा भैयाथान सुर्खियों में आ गया है।इस कारनामे से बैंक प्रबंधन पर भी लगातार सवालिया निशान लग रहे थे अंततः सहकारी बैंक के संभाग सीईओ सुनील सोनी ने भैयाथान सहकारी बैंक में पदस्थ शाखा प्रबंधक अजीत सिंह को हटाकर रामानुज नगर स्थांतरित  किया है व उनके स्थान पर सहकारी बैंक रामानुज नगर में पदस्थ राजेश सिंह को भैयाथान स्थान्तरित कर दिया है लेकिन वर्तमान में व्यवस्था के तहत सहकारी बैंक प्रेमनगर में पदस्थ श्याम लाल सिंह भैयाथान बैंक का शाखा प्रबंधक का कार्यभार देख रहे हैं।