CG: नाबालिग का अश्लील VIDEO परिजनों को भेजा, Instagram में हुई थी दोस्ती, वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बना लिया, फिर हुआ ये

Sent obscene video of minor to family members, made friends on Instagram, made video call and recorded nude video

CG: नाबालिग का अश्लील VIDEO परिजनों को भेजा, Instagram में हुई थी दोस्ती, वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बना लिया, फिर हुआ ये
CG: नाबालिग का अश्लील VIDEO परिजनों को भेजा, Instagram में हुई थी दोस्ती, वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बना लिया, फिर हुआ ये

दुर्ग। इंस्टाग्राम से दोस्ती कर नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। पुलगांव थाना क्षेत्र के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का मामला है। आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर बहला फुसला कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अश्लील वीडियो बना लिया जब पीड़िता को परिजनों द्वारा समझाने पर आरोपी से बात करने के लिए मना किया गया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से परिजन को भेज दिया. 

रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 325/24 धारा 509 ख,354c भादवि 67 बी आई टी एक्ट, पोस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

SP जितेन्द्र शुक्ला द्वारा नाबालिग लड़की के विरुद्ध अपराध को बहुत गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश पर ASP अभिषेक झा, CSP चिराग जैन भापुसे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुलगांव द्वारा टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी हेतु राजस्थान भेजा गया था, जहां आरोपी संदीप अदावत पिता अशोक अदावत उम्र 21 वर्ष ग्राम मानपुर आर थाना परसोला जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया.