CG - 3 शिक्षक गिरफ्तार : शर्मसार कर देने वाली करतूत, वन विभाग के कर्मचारी और 3 शिक्षकों ने छात्रा की लूटी अस्मत, किसी को बताने पर जान से मारने और स्कूल से निकालने की दी धमकी.....

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक प्रिंसिपल के साथ दो शिक्षकों ने मिलकर एक नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। वन विभाग का एक कर्मचारी भी इस मामले में शामिल रहा।

CG - 3 शिक्षक गिरफ्तार : शर्मसार कर देने वाली करतूत, वन विभाग के कर्मचारी और 3 शिक्षकों ने छात्रा की लूटी अस्मत, किसी को बताने पर जान से मारने और स्कूल से निकालने की दी धमकी.....
CG - 3 शिक्षक गिरफ्तार : शर्मसार कर देने वाली करतूत, वन विभाग के कर्मचारी और 3 शिक्षकों ने छात्रा की लूटी अस्मत, किसी को बताने पर जान से मारने और स्कूल से निकालने की दी धमकी.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक प्रिंसिपल के साथ दो शिक्षकों ने मिलकर एक नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। वन विभाग का एक कर्मचारी भी इस मामले में शामिल रहा। पीड़िता की शिकायत पर जनकपुर थाना पुलिस ने तीन शिक्षकों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपियों में वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर भी शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1d7809b9-8eeb-42af-9e52-8e0f1956355a
ae75ec45-5527-4b4b-97ed-12bb7f78a654
75850c26-9126-42ee-82ae-75ae76014e1d
e563df5d-fbf1-4789-81cb-ea9799ed2781

ये पूरा मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है। जहां आरोपियों ने शासकीय हाई स्कूल में 11वीं पढ़ने वाली छात्रा से गैंगरेप की घटना को जनकपुर की एक कॉलोनी में किराये के मकान में अंजाम दिया। आरोपियों ने इस दौरान छात्रा का वीडियो भी बनाया। पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने घटना के बाद किसी को बताने पर जान से मारने और स्कूल से निकालने की धमकी दी थी।

आरोपियों की शर्मनाक करतूत के बाद पीड़िता छात्र इतनी ज्यादा सहम गई थी कि इसकी शिकायत किसी से नहीं की थी। फिर किसी तरह हिम्मत जुटाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। पीड़िता के परिजनों ने जनकपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने मामले में स्कूल में पदस्थ शिक्षक, प्राचार्य और संकुल समन्वयक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राएं डरी सहमी है।

स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के परिजनों ने दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग पुलिस से की है।

गिरफ्तार आरोपी

प्राचार्य अशोक कुमार

शिक्षक कुशल सिंह परिहार और राघवेन्द्र कुशवाह है