CG News : अगर आप भी ट्रेन से सफर करते है तो रहे सावधान, इस रेलवे स्टेशन में पकड़ाया फर्जी TTE

यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे में चोरी और पैसा ऐंठने के लिए ठग और बदमाश नए-नए तरीके खोज रहे हैं. दरअसल रायपुर रेल मंडल में दो फर्जी टीटीई (TTE) पकड़ाए हैं. पहला टीटीई बालोद में तो दूसरा टीटीई दुर्ग रेलवे स्टेशन में पकड़ाया है.

CG News : अगर आप भी ट्रेन से सफर करते है तो रहे सावधान, इस रेलवे स्टेशन में पकड़ाया फर्जी TTE
CG News : अगर आप भी ट्रेन से सफर करते है तो रहे सावधान, इस रेलवे स्टेशन में पकड़ाया फर्जी TTE

रायपुर। यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे में चोरी और पैसा ऐंठने के लिए ठग और बदमाश नए-नए तरीके खोज रहे हैं. दरअसल रायपुर रेल मंडल में दो फर्जी टीटीई (TTE) पकड़ाए हैं. पहला टीटीई बालोद में तो दूसरा टीटीई दुर्ग रेलवे स्टेशन में पकड़ाया है. बताया जा रहा है कि दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई के सूचना की जानकारी आरपीएफ को मिली थी. जिसके बाद असली टीटीई से बुलाकर इसकी पुष्टी की गई और उसे पकड़ लिया गया है.

हालांकि दुर्ग आरपीएफ अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी सामने आएगी. आरोपी का नाम अवधेश साहू निवासी सूरजपुर है.

उक्त आरोपी दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में यात्रियों की टिकट चेक अपने आप को टीटीई बताकर कर रहा था. हालांकि आरोपी ने किसी यात्री से पैसे लिए हैं या नहीं इसकी पुष्टी आरपीएफ के खुलासे के बाद होगी. आरोपी के खिलाफ दुर्ग जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज गई है.