CG-शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी....

शराब के नशे में चूर होकर स्कूल आने वाले शिक्षको के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।जिला शिक्षाधिकारी ने एक ऐसे ही शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है CG-Drunken Teacher Suspended: Teacher used to come to school after drinking alcohol.

CG-शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी....
CG-शराबी टीचर सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आते थे शिक्षक....शिक्षक पर गिरी गाज....जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही...आदेश जारी....

CG-Drunken Teacher Suspended: Teacher used to come to school after drinking alcohol.

डेस्क : शराब के नशे में चूर होकर स्कूल आने वाले शिक्षको के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।जिला शिक्षाधिकारी ने एक ऐसे ही शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबित शिक्षक पत्थलगांव ब्लॉक के रोकबहार में पदस्थ है।जिला शिक्षा अधिकारी ने यहां पदस्थ शिक्षक गौरी शंकर भगत  को छग सिविल सेवा( वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966के नियम 9 के तहत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।

 

उक्त शिक्षक के विरुद्ध स्कूल के नाबालिग छात्रा के सामने बैठकर शराब पीने के गंभीर आरोप है।वायरल फोटो के अनुसार उक्त शिक्षक स्कूल ड्रेस पहने एक छात्र के सामने बैठकर शराब पीता हुआ दिख रहा है ।यह फोटो सोशल मीडिया में जोर से वायरल हुआ और वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया ।स्कूल में शराब नहीं पीने की जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त आदेश जारी किए थे। लेकिन आदेश के अगले दिन ही स्कूल में नाबालिग छात्र के सामने एक शिक्षक के द्वारा शराब पिए जाने जाने की तस्वीर सोशल मीडिया में आ गई ।